Mayka Quotes In Hindi: इस आर्टिकल में मायका शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. यह उन लड़कियों को पसंद आएगा जो अपने मायके को याद (Miss) करती है. शादी शुदा औरत की उम्र जो भी हो, जब वो अपने मायके जाती है. उस वक़्त वो सबसे ज्यादा खुश होती है. कुछ लड़कियाँ मायके पहुँचते ही अपनी सारी ज़िम्मेदारी अपने माँ-बाप को दे देती है.
सास बहू की नोक झोंक तो आपने टीवी सीरियलों में खूब देखी होगी। सास बहू के रिश्ते में टीवी सीरियलों ने एक नकारात्मक धारणा भी पैदा की है। लेकिन इस रिश्ते में कहीं-कहीं मां बेटी से भी गहरा प्यार देखने को मिलता है। लड़की जब अपने माँ के घर होती है तब अगर हल्का-सा सिर दर्द हो जाता है तो माँ को पूरी रात नींद नहीं आती है. कोई न कोई आस-पास रहता है. माँ-बाप अपने बच्चे को सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान देते है.
इसिलए एक लड़की हमेसा अपने मायके को ज्यादा याद करती है अगर उसका ससुरराल अच्छा होतो वह कभी अपने मायके को याद न करे। अगर आपको हमारे Mayka Status अच्छे लगे हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी इन को पढ़ कर अपने स्टेटस पर लगा सके।
Mayka Quotes In Hindi
जिन्दगी_का रंग कही खो जाता है,जब अपना ही घर #मायका हो जाता है.
दिल में दबी_अरमानो को सुला नही पाती है,लड़कियाँ अपना "मायका" कभी भुला नही पाती है.
#मायका जब बहुत याद आता है ''चुप'' हो जाती हूँ,एलबम देखकर #मायके की यादों में खो जाती हूँ.
माँ के ''प्यार'' में इतना दम होता है,कितनी भी बाते करो_कम होता है.
Mayka Quotes In Hindi |
मायके में 'गलती' होने पर बेटी को #सिखाया जाता है,ससुराल में बहू से गलती_होने पर ताना सुनाया जाता है.
लड़कियाँ मायके में "जिन्दगी" जीती है,ससुराल में# जिम्मेदारियों को जीती है.
लड़कियाँ_अपनी ख्वाहिशें माँ को ही बताती है,ससुराल में तो सिर्फ़ वो "जिम्मेदारी" निभाती है.
मेरा 'मायका' मुझे खूब_भाता है,माँ का प्यार #अक्सर याद आता है.
मायके वाले_हमेशा सोचते है कि 'बेटी' की कोईशिकायत न आये. #ससुराल वालों को भी बहू कोऐसे रखना चाहिए कि वो कोई ''शिकायत'' अपनेमायके_वालो से ना करें.
कोई #मायका तो कोई 'ससुराल' कहलाएकोई बताए हम #बेटियों का घर कौन सा कहलाए
बेटियाँ ''माँ'' से घंटों फोन पर बतियाती है,फिर भी दिल की बातें #अधूरी रह जाती है.
बेटियों को #शिक्षित करना और "आर्थिक'' रूपसे आत्मनिर्भर #बनाना अतिआवश्यक है,ताकि वो पति को अपना_जीवनसाथी औरदोस्त समझे, मालिक नहीं.
मायके की #झोपड़ी भी महल होती है,क्योंकि यहाँ हर तरह की "आजादी" होती है.
बेटियाँ 'माँ' से घंटों फोन पर बतियाती है,फिर भी दिल की बातें #अधूरी रह जाती है.
मुझे अपने_घर ले जाकर वो ये तो #जरुर कहेगी कीमुझे आज बहु के #अक्स में एक प्यारी बेटी मिल गई!
जिसे देखों_शादी कर रहे हैं #समझ नहीं आतावो जल्दी कर_रहे हैं या में लेट हूँ!
जो बेटी अपने_पीहर के संपर्क में #जयादा रहती हैंऔर पीहर का मोह_रखती हैं वह अपने ससुराल मेंसुखी नहीं रह सकती हैं!!
मिलना बिछड़ना_दुनिया की रीत हैं इस #रीत को ख़ुशीसे निभाते रहों पता नहीं कब #किससे दिल मिल जाये जोभी मिले राहों में 'दोस्त' बनाते रहो!!!
माँ के ''घर'' में लड़की को #मेहमां होना पड़ता है,सात फेरों में यही तो_सबसे महँगा पड़ता है!
बाबुल_वाले कहते थे बेटी तू #ससुराल में राज करेगीमुझे क्या मालूम था मेरे #मायके वाले भी झूठ बोलेंगे!!!
ख़ुदा के 'घर' से भी प्यारी ये #दहलीज होती हैमायका ही वो_जगह है जो लड़कीयों कोबेहद अज़ीज़ होती हैं
#दिल से उसे अपना कर देखोगले एक बार-लगा कर देखोभूल जाएगी मायका अपनाबहू को बेटी 'बुला' कर देखो
जो लड़कियाँ #ससुराल की तुलना ''मायके'' से करती है,वो हमेशा दुखी रहती है. जिसको_पति अच्छा मिलता है,उसका ससुराल भी ''स्वर्ग'' के समान होता है.
खुदा के घर से भी #pyaari ये दहलीज़ हाेती है,'मायका' ही वाे जगह है जाे बेटीयाँ काे बेहद_अज़ीज़ हाेती हैं ।
कुछ रिश्तो का बोझ है कुछ #संस्कारों का असर हैअकेली बहु पर 'ससुराल' के सारे ताने बेअसर है
हर दिन..हर पल...हर 'क्षण' न सही..पर जब भी तेरी याद आती है !कसम से बहुत_याद आती है !!
#ससुराल और मायकाजैसे हो कोई_कठघरासच चाहे जिस और होमुकदमा #जीते ससुराल का ।।
सुनो! 'दिल' तो करता है कि तुझे तेरे ही "शहर" से चुरा लूँ…फिर ख़्याल आया कि #ससुराल नाम की भी कोई_चीज होती हैं
#ससुराल में बहू की अर्जी ;मुझे बेटी_मानो तो सहीअच्छाइयां खुद ही नजर आएंगीमेरे वजूद में ''आपको'' आपको
वो अपने #बाप की एकलौती ''बेटी'' थी और उसकेससुराल वाले कहते हैं तेरे_बाप ने दिया ही क्या हैं!!!
#ससुराल और मायका जैसा हो कोई 'कठघरा'सच चाहे जिस ओर हो #मुकदमा जीते ससुराल का!!!
अगर मुश्किल में #पड़े मायके का सहारा बनना "महाभारत" की नींव रखता है,तो मंजूर है मुझे ये #महाभारत भी।
Mayka Status |
नारी सब_कुछ बर्दाश्त कर लेगी,पर अपने #मायके की बुराई नहीं
"मत_पूछा करो #मां बार बारऔरक्या ले #जाओगी तुम...बस विदाई के ''वक्त'' वालाअपने अधरों का मौन औरछलकती #निगाहों के आंसू दे देना!"
#सचमुच वह सास बड़ी "खुशनसीब" होगीआप जैसी बहू #जिसको भी नसीब होगीआप हो दुनिया का सबसे ''कीमती'' गहनाजिस सास के #पास नहीं वह गरीब होगी
जब #सावन का मतलब खुशियाँ,भाई-भाभी का-आना,औरफिर हमारा 'राखी' पर जाना,माँ के साथ सब लोगों का मस्ती करना।
माँ और #मायका को मिलने को तरस रहे हैं,और जाने की 'सोच' भी नहीं पा रहे हैं।।
कुछ #रिश्तों का बोझ हैं कुछ #संस्कारों का असर हैंइक अकेली बहु पर "ससुराल" के सारे ताने बेअसर हैं!!!
#मायके में जो करती थी शोर_छोटी बातों पर भी बड़ा बहुतससुराल में बड़ी बातों पर भी #चुप्पी लगते देख रहीं हूँ उसे!!!
एक #माँ की असली सच्ची_दोस्त उसकी बेटीहोती हैं और जब वो #ससुराल चली जाती हैं तोएक माँ ही हैं जो 'अकेले' में बहुत रोती हैं!!!
कोई ''मायका'' तो कोई ससुराल कहलाये,कोई बताये हमें हम #बेटियों का घर कौन सा कहलाये ?
#परिवार खुश तो तब होगा जब_एक बहु कोससुराल में सबका 'प्यार' मिलेगा और उसेससुराल में मायके की कमी #महसूस नहीं होगी!!!
#मायके वाले हमेशा सोचते है कि बेटी की कोईशिकायत न आये. "ससुराल" वालों को भी बहू कोऐसे रखना_चाहिए कि वो कोई शिकायत अपनेमायके वालो से ना करें.
सास को #माँ कहना ही काफ़ी नहींसास को माँ 'मानना' भी होता हैयही माँ का सिखाया #संस्कार भी कहता है
बहुत ''जोर'' से चीखने का मन कर रहा हैंयहाँ पर यहाँ तो जोर से #बोलना भी माना हैंससुराल में #बैठी एक लड़की ने ऐसा कहा!!!
हर बात_पर ताने वो हार बार सह जाती हैंकष्ट अनेको #सहकर वो ससुराल में रह जाती हैं!!!
लड़कियाँ_ससुराल में मायके की यादों कोऐसे संभाल कर #रखती हैं. जैसे इस दुनियाका सबसे #कीमती खजाना हो.
माँ_बाप के जीते जी..मायका बेटी का..और उनके #मरने के बादबहू के पीहर वालों का
#समझ में नहीं आता की #मायका और ससुरालमें इतना अंतर क्यूँ_होता हैं मायके में लाखगलतियाँ करने पर भी #बेटियां रानियों की तरहरहती हैं #ससुराल में लाख अच्छा कर लो फिरभी बहुओं में 'कमियां' ही दिखती हैं!!!
कब #सवेरा होगा रत नहीं कट रही हैं माँ #ससुराल को भेजातेरी जैसी ममता नहीं_नजर आ रही हैं #ससुराल तेरे सपनों केबताएं जैसा नहीं हैं यहाँ लोग_मुँह देख तिलक करते हैं!!!
एक वो भी है #परिवार, जहां माँ बाप, बच्चे भाई_बहनोई और बहना हैहोली ''गणगौर'' पूज लू, थोड़े दिन उस मायकेमें भी रहना है
"आंखों के 'आंसू' को,समझता वो मोती।#व्याकुल होता है पिता,जब बिटिया है रोती।अत्यंत #हृद्य-विदारक,बिदाई की बेला है होती।काश.. 'बाबुल' की लाडो,पराई ना होती।"
ससुराल #तुम्हारा होगा संसार हर_रिश्ते कीमर्यादा तुम रखना भेद_भाव बिन रहना प्यारीअपनी #जिम्मेदारियों पर खरी उतरना!!!
ये #मोहब्बत भरी नजरें बस_देखने भर के लिए नहीं हैदो मकां है तेरेजरा_झांक कर देखो,एक मे मायका #दूजे में ससुराल मिलेगा
Mayka Quotes |
ना सज़दा_करना पड़ता है ना #चढ़ानी है चादरजहाँ बिन मांगे सब कुछ_मिले वो है माँ का घर..
बेटी जब #ससुराल जाती हैं अचानक_बेटी बहुबन जाती हैं कल_तक जो उड़ती थी मस्तहवाओं सी अब #ससुराल में बांध सी जाती हैं!!!
अपनी हर #ख़ुशी को यहाँ मैं तेरे ही_नाम लिखता हूँयादों के किताबो में ''बस'' तेरे अच्छे काम लिखता हूँये 'सोचकर' की तू आज नहीं तो कल_मान हो जाएगीमैं तेरी माँ को अब से ही #सासु माँ प्रणाम लिखता हूँ!!!
#छुट्टियों में भी मायके जाती नहीं,ख़ुश हो के "बतियाती" तो है बहुत,माँ-बाप से नज़रें_मिलाती नहीं।
सब कुछ ''झूठ'' कहा था तूने माँ,कि अब वो ही तेरे अपने हैं,वो तो मेरी #सच्चाई पे सवाल उठा गए,मेरी अच्छाई पे सवाल उठा गए,दिल से जो "अपनाने" की कोशिश की,वो मुझे पल_पल रूला गए।
ऐसे #घर क्यों जाना.....जहां मायके_सा प्यार नहीबल्कि #नौकरानी सी ज़िंदगी बीतानी पड़ेशादी करो तो उस घर में....जहां बेटे 'बहु' दोनों कोबराबरी का प्यार और सम्मान मिले
चूड़ी व "अच्छी" जो पिया मन भाये।बेटी व सच्ची जो 'मयके' मे मां की,ससुराल मे #सास की हो जाये।
गिले शिकवे_सब खत्म हो जाएंगे...जब बेटी ब्याही जाएगी,तब वर्षों के अपने भी #मायके वाले हो जाएंगे।।
साली बोली "जीजाजी" ससुराल में 'दामाद' को सबसेज्यादा सम्मान क्यों_मिलता हैं जीजा बोला क्योंकिससुराल के लोग जानते हैं यही वह #महान आदमी हैंजिसने उनके_घर के तूफान को संभाल रखा हैं!!!
अपनी "बहु" में तुम 'बेटी' देखनाफिर वो ससुर में बाप औरसास में माँ_देखेगी देखना
एक #लड़की जब भी शादी के बाद_मायके जाए ,तो भाभी से एक सहेली की ''तरह'' रिश्ते निभाए, क्योंकि मांँ के साथ या बाद पूरी_जिम्मेदारी मायके से जुड़े रहने की #सिर्फ और सिर्फ आपके किए व्यवहार पर ही ''निर्भर'' करता है,कुसूर हर बार #भाभी का नहीं होता।