Alone Quotes In Hindi: इस पोस्ट में आपको बहुत सारे विचार मिलेंगे. यहाँ हम अकेले होने पर समझदार और प्रेरणादायक उद्धरण के साथ कुछ Alone Sad Quotes In Hindi साझा कर रहे हैं। अगर कोई हमें धोखा देता है, तो एक अकेलापन महसूस होता है, अत्यधिक अकेलापन बहुत खतरनाक है,
यह ऐसी घटना को जन्म दे सकता है जिसके बारे में हम कभी नहीं सोचना चाहते हैं, दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने धोखा दिया है. दोस्तों, अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि जब तक हम जीवित हैं तब तक हमें कभी खुशी तो कभी गम सामना करना ही पढ़ेगा.
इसलिए अपने जीवन में दोस्त बनाएं और जितना हो सके अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने की कोशिश करें। हमें आशा है आपको (lonely shayari) पसंद आएगी, पसंद आये तो इसे शेयर करे अपने सोशल मीडिया पर यह संभव है कि आपने जिसके लिए आपने शेयर किया है वह इसे देख शायद आपकी भावनाएं समझ पाए.
Alone Quotes In Hindi
मज़ा_तब है रिश्ते में जब तू भी #उतना ही डरे मुझे खोने से, जितना मैं #डरता हूँ तुम्हे खोने से।
फिर से इस #तन्हा रात में इंतज़ार है उस #शख्स का,
जो #कहता था तुमसे बात न करूँ तो #सो नहीं पाता।
 |
Alone Quotes In Hindi |
#भूल सा गया हैं बो मुझे ,
समज नहीं आ रहा की 'हम' आम हो गए उनके लिए या कोई #खास बन गया है
चाह कर भी #पूछ नहीं सकते हल उनका,कही कह ना दे की ये #हक़ तुम्हे किसने दिया.....
“बड़े #अजीब से इस दुनिया के मेले हैं। यु तो दिखती_भीड़ है लेकिन फ़िर भी सब_अकेले है।”
#तन्हाई का उसने मंजर नहीं देखा
अफसोस कि उसने मेरे ''दिल'' के अंदर झांक कर नहीं देखा
दिल_टूटने का दर्द वो क्या जाने
जिसने ये लम्हां कभी_जी कर नहीं देखा
#दूरियां तो बहुत है बीच_हमारे, पर तेरे जैसे कोई #करीब भी नहीं मेरे।
 |
Alone Status In Hindi |
#ज़रुरत है मुझे कुछ नए, #नफरत करने वालों की,
पुराने 'वाले' तो अब चाहने लगे हैं मुझे
पता नहीं क्यूँ_मगर जब जब तुझसे मेरी_बात हो जाती है ना मेरा दिन #बहुत अच्छा जाता है…
यह भी पढ़े।
लोग हाथ_थामते ही क्यों है अगर उसे #छोड़ना ही होता है,
लोग #प्यार करते ही क्यों है अगर दिल_तोडना ही होता है।
कितनी #फ़िक्र है कुदरत को मेरी #तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर_सितारे मेरे लिए।
बस 'आंखों' ने रोना छोड़ा है #दिल तो आज भी रोता है।
आज #परछाही से पूछ ही लिया हमने,क्यों #चलते हे मेरे साथ,
उसने ने भी #हसकर कहा, और 'कोण' हे तेरे साथ ……!
#प्यार भी हम करें, 'इन्तजार' भी हम,
जताये भी हम और #रोयें भी हम..
#अकेलेपन और अलगाव का एक_मौसम है। यह बात याद रखें जब #अगली बार आप अकेले महसूस करें।
#भूल सा गया हैं बो मुझे ,
समज नहीं आ रहा की हम #आम हो गए
उनके लिए या कोई 'खास' बन गया है
वो छोड़ गए जो हमारी_ज़िन्दगी हुआ करते थे,
इसके #अलावा और क्या बताऊ अपनी #ज़िन्दगी के बारे में.
#तन्हाई में अक्सर इस बात का #दुःख होता है, मुझे सब याद आते है मैं किसी को #याद नहीं।
मैंने सुना था की #मोहब्बत तो सात 'जन्म' तक साथ देती हैं,
लेकिन हमे तो इस #जन्म में ही छोड़ कर चली गई..!
केले_होने से कुछ लोग यह भी #भूल जाते हैं कि वे कौन हैं?
#अकेले रहने का भी एक अलग #सुकून हे | ना किसी के वापस आने की #उम्मीद, ना किसी के 'छोड़' जाने का डर.....
 |
Alone Sad Quotes In Hindi |
#निभाने वाले आपकी हर गलती_माफ़ कर देते हैं, और छोड़ने वाले #बिना गलती के भी छोड़ जाते हैं…
वो #दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे #जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर_इन बातों में वो #बात नहीं…
जहां #मतलब से बात हो वहां मेरी_बनती नहीं,
जैसे टूटकर #चूड़ियां फिर खनकती नहीं।
सब कुछ 'चेहरे' ही बयां करे जरूरी नहीं, कुछ राज #आंखें भी छुपा लिया करती है।
उसकी #मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
'दिल' करता है के उम्र भर उसका #इंतज़ार करू !
आपको अपने #खुद के अलावा और कुछ #चैन नहीं दे सकता।
मुझको मेरे #अकेलेपन से अब #शिकायत नहीं है।
मैं #पत्थर हूँ मुझे खुद से भी "मुहब्बत" नहीं है
वक़्त_गूंगा नहीं, बस मौन हैं,
'वक़्त' आने पर बता देता हैं की #किसका कौन हैं..
आज #परछांई से पूछ ही लिया, क्यों चलती हो… मेरे साथ!! उसने भी "हंसके" कहा, और कौन है… तेरे साथ!!
एक #घुटन-सी होती है जीने में
जब कोई #दिल में तो रहता है पर 'साथ' नहीं
अगर #आपको हर किसी का साथ_पसंद होता है, तो दुनिया के सबसे अकेले #व्यक्ति आप है।
किसी से #नाराजगी इतने "वक्त" तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे #बगैर ही जीना सीख जाए।
इतना तो मैं #समझ गयी थी उसको, वो जा रहा था और मैं #हैरान भी ना थी
अधूरी #ख़्वाहिश बनकर न रह जाना तुम ….
दुबारा आने का #इरादा नहीँ रखते हैं हम !!
रूबरू मिलने का 'मौका' मिलता नहीं है रोज, इसलिए #लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
यूँ भी हुआ #रात को जब सब सो गए,
तन्हाई और मैं तेरी #बातों में खो गए।
अकेले ही #गुजरती है ये ज़िन्दगी
लोग #दिलासे तो दे देते हैं मगर_साथ नहीं
इस #दुनिया में अकेले_चलना सीख लो
आज जो #तुम्हारे साथ है क्या पता कल #तुम्हारे साथ ना हो
आज #परछाही से पूछ ही लिया हमने,क्यों चलते हे मेरे साथ,उसने ने भी #हसकर कहा,और कोण हे तेरे साथ ......!
मुझको मेरे #अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है।
मैं 'पत्थर' हूँ मुझे खुद से भी #मुहब्बत नहीं है
Alone Status In Hindi
ज़माने की #भीड़ उसे रास नहीं आती,
जिसे तन्हाई से बेइंतेहा_प्यार होता है।
तेरे #पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा, #लाख कोशिशें की पर बहुत "मुश्किल" था उसे भुलाना
ज़िन्दगी बड़ी #लम्बी है साहब .. दो #कदम मेरे दो कदम तेरे … साथ में चलते तो #अच्छा होता .
#निभाने वाले आपकी हर गलती #माफ़ कर देते हैं,
और 'छोड़ने' वाले बिना_गलती के भी छोड़ जाते हैं…
#किसी को चाह कर "छोड़" देना कोई बड़ी बात नहीं, किसी को #छोड़ कर भी चाहो तो पता चले #इश्क़ किसे कहते हैं
इंसान का #अकेलापन हर किसी से नहीं, अपने ही जैसे किसी दूसरे का साथ पाकर #खत्म होता है।
“यह 'अच्छा' है कि हम अकेले #खुश रहे किसी के साथ होकर #दुखी होने की अपेक्षा।”
क्या #लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,
भरी भरी आँखों से #मुस्कुराये थे हम,
अब तो 'सिर्फ' मैं हूँ और तेरी यादें हैं,
गुजर रहे हैं यूँ ही #तन्हाई के मौसम।
तेरी 'जगह' आज भी कोई नहीं ले सकता ,
पता नहीं तेरी #खूबी है या तेरी कमी
तुम एक 'दिन' मिल जाओगे यही #सोचकर जी रहे हैं, हमारी हर सांस की #हिफाजत अब तुम्हारे हाथ में है।
एहसास की कोई_उम्र नहीं होती वो तो चलता रहता है #वक़्त के साथ..
लोग कहते हैं कि कुछ समय बाद #खामोशियाँ भी बोलने लगती हैं
मैं एक अरसे से #खामोश हूँ और वो सालों से बेखबर हैं
बहुत_बुरा लगता है जब
हमसे #घण्टों बात करने वाले
के पास आजकल_मिनट का
वक्त नहीं है....
 |
Feeling Alone Quotes In Hindi |
"अकेलेपन" का मजा ही अलग है मैंने #खुद को पा लिया तेरे राह देखते देखते...
इस छोटी सी "उम्र" में कितना कुछ #लिख दिया मैंने,
उम्रें लग जायेंगी, #तुम्हे मुझे पूरा पढ़ने में।
बहुत 'भीड' हो गई है लोगों के #दिलों में…
इसलिए आजकल हम #अकेले ही रहते हैं…
इतनी #शिकायतें, इतनी शर्तें, इतनी #पाबंदियाँ….. तुमने "मोहब्बत" की है या सौदा
#दर्द का एहसास जानना है
तो "पियार" कर के देखो
अपनी आँखों में किसी को #उतार कर देखो
चोट उनको लगेगी #आंसू तुम्हें आ जायेंगेये एहसास
जानना हो तो "दिल" हार कर देखो
अकेले_कैसे रहा जाता है इसे सिखाने के लिए
कुछ लोग हमारी #ज़िन्दगी में आते हैं
अभी जरा #वक़्त हैं,
उसको मुझे #अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा "वक़्त" तो आने दो.
मालूम है मुझे की ये #मुमकिन नहीं मगर
एक 'आस' सी रहती है कि तुम #याद करोगे मुझें
बहुत #भीड हो गई है लोगों के #दिलों में…
इसलिए "आजकल" हम अकेले ही रहते हैं…!
छोड़ दो #तन्हा ही मुझको यारो,
साथ मेरे 'रहकर' क्या पाओगे,
अगर हो गई तुमको #मोहब्बत कभी,
मेरी तरह 'तुम' भी पछताओगे।
 |
Life Alone Quotes In Hindi |
जब भी आंखें_बंद होती है, कसम से तू ही मेरी रूह के #करीब होता है।
इंसान #अकेलेपन का नहीं, किसी के साथ का #शिकार बनता है।"
बंदा सब कुछ #भूल सकता है,
मगर वो पल कैसे 'भूल' जाये जब.
उसके #अपनों ने ही साथ न दिया हो उसका,
जिस वक़्त उसे उन्ही की सबसे_ज्यादा जरूरत थी.
पास #आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, "अकेले" ही रह जाते हैं,
इस दिल का #दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही #जख्म दे जाते हैं।
उनका #बादा भी अजीब था –
बोले #जिन्दगी भर साथ निभाएंगे ,
पर पागल हम थे – ये पूछना_भूल
ही गए के #मोहबत के साथ या 'यादो' के साथ !
ये जो #दिल होता है ना उसी #इंसान से लगता है जिसको इसकी "बिलकुल" कदर नहीं होती…और जो #कदर करता है उसको ये 'दिल' ठुकरा देता है।
एक_तेरे ना होने से #बदल जाता है सब कुछ
कल धूप भी #दीवार पे पूरी नहीं उतरी।
ऐ #जिंदगी मुझे से दगा ना कर ,
मैं जिंदा रहूं ये #दुआ न कर ,
कोई छुता है #तुझको तो होती है जलन ,
ऐ हवा तू भी उसे "छुआ" न कर ।
बिना #आवाज किए रोना…रोने से ज्यादा_दर्द देता है
अगर #जिंदगी में जुदाई न होती,
तो कभी किसी की #याद न आई होती,
अगर साथ #गुजरा होता हर लम्हा तो,
शायद रिश्तो में इतनी #गहराई न होती
रोते हैं वो लोग जो #मोहब्बत को दिल से निभाते हैं, #धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर_चैन से सो जाते हैं।
तो आपको हमारे Alone Status In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Feeling Alone Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।