Help Quotes In Hindi (मदद, सहायता सुविचार) : हेलो सर नमस्कार, आज हम इस आर्टकिल में आपके साथ शेयर करने वाले है “Help Shayari in Hindi” को, आज की दुनिया में मदद के बिना कोई भी उन्नति नही कर सकता हैं.
जब बच्चा दो साल का हो जाता है तो वह अपने माता पिता या भाई बहिन की मदद से चलना सीखता है और ईश्वर भी उन्ही लोगों की मदद करता है जो दूसरों की मदद करने के लिए आगे आते हैं. हम यूँ ही अधिक से अधिक कमाने, साधन जुटाने के निष्फल प्रयासों में लगे रहते हैं।
जीवन में जब भी अवसर मिले हमें लोगों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाने चाहिए। हमेशा निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए सदैव आगे रहे। हेल्प शायरी, हेल्प पीपल, हेल्प फ्रेड्स, की इन शायरी का कलेक्शन पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरुर शेयर करें.
Help Quotes In Hindi
मुश्किल _मैं मनुष्य को,सहारे की #आवश्यकता होती है "सलाह" की नहीं !!
हर_किसी से मदद ले लीजिए, लेकिन #कभी भी किसी बुरे "व्यक्ति" से मदद मत लीजिए.
![]() |
Help Shayari In Hindi |
आप पाएंगे_भगवान् भी मेहनती "लोगों" की ही मदद करता है| यह नियम #बिलकुल स्पष्ट है| |
#ईश्वर भी उसी की 'मदद' करते हैजों हमेशा स्वयं की 'मदद' को तैयार रहता है।।
इस _संसार में जब कोई ''गिरी'' हालत में हो, तो उसकी एक औंस के #बराबर सहायता देना एक पौंड के #बराबर उपदेश देने की अपेक्षा अधिक अच्छा हैं.
हर_वक्त आप किसी की "मदद" नहीं कर सकते हैं,मगर जो आपके #सामने है उसकी तो "मदद" कर सकते हैं।।
![]() |
Help Thought In Hindi |
सेवा_करते वक़्त ना फल के ''बारे'' में सोचना चाहिए ना ही #फल को खोजना चाहिए।
जो "दौलत" के नशे में अमीरी का ''दिखावा'' करते हैहेल्प के वक्त #व्यस्त होने का ढोंग रचते हैं।
कुछ भी हो जाए पर "इरादें" नेक रखों,दूसरों की #मदद के लिए दिल में प्रेम रखों.
![]() |
Help Status In Hindi |
हर ''किसी'' की सहायता करियेमगर उसका #ढोल मत पिटिए ।।
यह भी पढ़े।
हर #वक्त आप किसी की ''मदद'' नहीं कर सकते हैं,मगर जो #आपके सामने है उसकी तो "मदद'' कर सकते हैं।।
मदद_हमेशा इस प्रकार की जानी चाहिए की "मदद" लेने वाला व्यक्ति #शुक्रगुज़ार हो शर्मिंदा नहीं।
यदि_आप दूसरों की ''मदद'' कर सकते है,तो अवश्य करें,यदि_नहीं कर सकते है,तो कम से ''कम'' उन्हें#नुकसान ना पहुचाइए !!
ए ''पत्थर'' हमारी मदद करों #आम तोड्नें हैंकि बालकों की "ख़ुशियाँ" पेड़ों पर टंगी हैं।।
किसी #इंसान के लिए "कभी-कभी" इतना ही साथ काफी होता है ।की कंधे पर #हाथ भर रख देने से ।गहरे से भी गहरा #जख्म हल्का हो जाता है।।
किसी की "सहायता" करने के बाद उसका #बखान करने का अर्थ है किये पर पानी फेरना.
न "धन" से न दौलत न ही गाड़ी #मकान सेसच्चा ''सुख'' मिलता है किसी #गरीब की मदद से।
#बेफ़िक्र रहें मुनाफ़ा किस को होगा "रौशनी" का,बस अपने ''कांधे'' पर चराग़ लिये चलते रहिए !!
Helping Status In Hindi
मनुष्य_एक सामाजिक प्राणी है, इसलिए हमें #एक-दूसरे के मदद की "जरूरत" पड़ती रहती है.
किसी की #मदद करते वक्तउसके_चहेरे की और मत देखे,हो सकता है की उसकी_झुकी हुई''आँखे'' देखकर आपमें #गुरुर आ जाए !!
जब आप #मुशीबत में हो तो हर किसी की मदद "स्वीकार" कर लीजिए मगर किसी दुष्ट #इन्सान की मदद मत लीजिए.
आओ ''नफरत'' को चीर दें प्यार बन कर, आओ_किसी का भला कर दें ''मददगार'' बन कर।
आपको_शिक्षकों से मदद मिल सकती है , लेकिन आपको बहुत_कुछ अपने आप #सीखना होगा , कमरे में अकेले_बैठे हुए।
न ''धन'' से न दौलत न ही गाड़ी_मकान सेसच्चा #सुख मिलता है किसी गरीब की #मदद से।
![]() |
Helping Status In Hindi |
#ज्यादातर मामलों में आप ''खुद'' अपनी मदद कर सकते हैं, आपको दूसरों के #मदद की जरूरत बहुत कम समय होती है…
#इमानदारी ना रही कहीं भीअच्छाई भी "बिलख" रहीभाईचारा, सहयोग, ''मदद'' सबबंद_गठरी में सिसक रही.
आज की "दुनियां" में दुसरे के कार्य में दखल देने का #वक्त तो सभी को मिल जाता है मगर किसी #तकलीफ में पड़े व्यक्ति की मदद के लिए नही.
#गरीब की मदद कर आप #गरीब नहीं होंगे, बल्कि उनकी_दुआओं से आप और #अमीर बनेंगे।
#खुदा भी अपने रहमतों को उन पर #बरसाता है,जो ''मदद'' करने के लिए अपने #हाथ को आगे बढ़ाता है.
अगर आप_सच में किसी की #सहायता करना चाहते हो तो,ऐसे_कीजिए कि दोबारा उसे आपकी भी #सहायता ना लेनी पड़े ।।
#आदमी को एक ''मछली'' दीजिये,और #आप एक दिन के लिए उसका_पेट भर देंगे,या "आदमी'' को मछली #पकड़ना सिखा दीजिये,और आप #जीवनभर के लिए उसका ''पेट'' भर देंगे !!
हर किसी को #मदद करते रहियेमुफ्त में ''दिल'' का चैन व खुशी पाइए।
#प्यार की उम्मीद ना कर,फासलें ही_मिलेंगे,मदद की ''उम्मीद'' ना कर#दिलासे ही मिलेंगेजिन्दा रहने की #उम्मीद ना करमौत के रास्ते ही मिलेंगे.
#मदद करने से मैं ''घबराने'' लगा हूँसमझते हैं लोग मैं #मतलबियों का सगा हूँ ।।
हमारे_मित्र की सहायता का इतना ''महत्व'' नही हैं, जितना कि उससे प्राप्त होने वाली #सहायता का विश्वास.
यदि_आप दूसरों की #मदद कर सकते हैं, तो अवश्य करें; यदि_नहीं कर सकते हैं तो कम से कम उन्हें #नुकसान नही पहुचाइए. ||
माँगना_धन की मदद,मौत है निज_मान की,अपने ही #हाथों हत्या हैनिज_स्वाभिमान की.
एक नियम_निश्चित है कि ईश्वर केवल #मेहनतकश लोगों की ही मदद करता हैं.
सफल_लोग दूसरों की #मदद के लिएहंमेशा अवसर #तलाशते रहते है,और वही ''असफल'' लोग कहते है कीइससे_भला मेरा क्या फायदा ?
![]() |
Help Quotes In Hindi |
#ईश्वर भी उसी की ''मदद'' करते हैजों हमेशा स्वयं की ''मदद'' को तैयार रहता है।।
मैंने ये अपने ''दिल'' में ठानी है,कि मुझे #इंसानियत का मददगार होना है,माना कि रास्ता_थोड़ा कठिन हैपर_किसी को तो दुनिया में #समझदार होना है.
#सौदागर तो मिले कोई ''मददगार'' न मिला,दर्द #यादगार तो मिले पर कोई "खरीददार" न मिला.
ये #सचमुच सत्य है कि आप "दूसरों" को सफल होने में मदद करके सबसे_तेजी और अच्छे से ''सफल'' हो सकते हैं
सब_चाहत रखते अपने लिए दुआ करे कोईआखिर दुआ करने का "जिम्मा" उठाएं कौनहर कोई #गरीब की पीड़ा दिखाता है लफ्जों मेंमगर उनकें आँसू-पोछने_आता हैं कौन ।।
दूसरों की #दिल से मदत कीजिये,शान्ति और खुशियाँ_मुफ्त में लीजिये.
अपना_घर भर कर इतनी #ख़ुशी नहीं मिलेगी जितनी #ख़ुशी किसी की मदद कर के मिलेगी।
मित्रता "शुद्धतम" प्रेम है. ये प्रेम का #सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता, कोई_शर्त नहीं होती , जहां बस देने में #आनंद आता है.
मदद_केवल हाथों से की जाए_वह नहीं होती, असली #मदद वह होती है जो ''दिल'' से की जाए।
#इमानदारी ना रही कहीं भीअच्छाई भी "बिलख" रही#भाईचारा, सहयोग, मदद सबबंद गठरी में ''सिसक'' रही.
तो आपको हमारे Help Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Helping Status In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।