Dil Ko Chu Jane Wali Shayari: दोस्तों, भगवन द्वारा की गयी सबसे खूबसूरत रचनाओं में से एक दिल है. तो यह बहुत नाजुक भी होता है और ये बहुत कठोर भी होता है। और दोस्तों दिल का रिस्ता प्रेम से होता है।
जो भी दिल को भाता है यह उसका हो जाता है। चाहे कोई गाना हो या कोई जगह या फिर कोई इंसान। अगर यह टूटता है न जैसे मानो के आपका सब कुछ छूट सा जाता है। उस समय बहुत मुश्किल होता है
अपने दिल का दर्द किसी को समझाना। इसी लिए हम आपके लिए लेकर आये है Dil Ko Chune Wale Quotes In Hindi जो की आपको और आपके दिल को काफी अच्छे लगेंगे। अगर हमरी शायरी आपको पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. धन्यवाद।
Dil Ko Chu Jane Wali Shayari
उन्होंने मेरे_दिल को आजमा कर देख लिया,एक धोखा हमनें भी #खाकर देख लियाक्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया,उन्होंने तो अपना #दिल बहला कर देख लिया..!!
![]() |
Dil Ko Chu Jane Wali Shayari |
अब_कोई हसरत ना रही #किसी से वफा़ पाने की,दिल इस कद्र टूट गया जररत ना रही #दर्द बताने की..!!
बात_किस्मत पे आ रुकी।वरना….कोई कसर #नहीं छोड़ीहमने तुझे #पाने के लिए।
यह भी पढ़े।
अच्छा_करने के लिए अपने दिल को लगाओ, इसे बार_बार करो और फिर तुम #आनंद से भर जाओगे
जिनसे बेतहाशा #मोहब्बत हो उनसे नाराज़गी का #ताल्लुक बहुत गहरा होता है यारों
#नफ़रत करना तो हमने कभी_सीखा ही नहीं, मैंने तो दर्द को भी #चाहा है अपना समझ कर।
दर्द_दो तरह के होते हैं;एक दर्द आपको #दर्द देता हैं;और दूसरा दर्द,आपको_बदल देता हैं।
क्या "अजीब" खेल रहा है इस #मोहब्बत का भी,किसी को हम न_मिले और कोई हमें न मिला।
"खामोंश" रहते है कही कोई खफां ना हो जाये,जताते नहीं मोहब्बत कही वो_खिलाफ ना हो जाये,वो चाहे तो दर्द दे ले हमे जितना भी, मगरहम दर्द_सहलाते नही कही #घाव ना हो जाये..!!
वो हर बार_अगर रूप बदल कर न आया होता,धोका मैने न उस "शख्स" से यूँ खाया होता,रहता अगर याद कर तुझे #लौट के आती ही नहीं,#ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता
नींद "चुराने" वाले पूछते हैं,की हम #सोते क्यों नहीं, इतनी ही #फ़िक्र है,तो फिर_हमारे होते क्यों नहीं
तू तो हँस_हँसकर जी रही है,जुदा होकर भी….कैसे जी पाया होगा वो,जिसने तेरे सिवा #जिन्दगी कभी सोची ही नहीं
![]() |
Dil Ko Chu Jane Wale Status |
कहाँ तक_तलाश करोगे?तुम मुझ जैसा #शख्स।जो तुम्हारा सितम भी सहे औरतुमसे #मोहब्बत भी करे।
प्यार ❤ की अनोखी_मुरत हो तुम 👩 जिन्दगी की एक 'जरूरत' हो तुम,👩 फुल 🌹तो "खुबसुरत" होते ही हैं लेकिन फुलों से भी ज्यादा "खुबसुरत" हो तुम ।।
जानने की "कोशिश" की थी तुमको ,तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया ,औरों पर तुम्हे 'गहरा' विश्वास था ,जिसने अपना समझा उस पर "विश्वास" ना किया।
धड़कते_दिल की आवाज तुम हो,सब से ज्यादा कुछ_खास तुम हो,हर पल_एहसास होता है इतना,जेसे मेरे 'दिल' के पास तुम हो।
तेरे बिना_गुजारे हुए दिन अब मुझसे ना पूछ,गहरे जख्म देकर अब #दवाओ को ना पूछदर्द कितना है ये सिर्फ मेरा दिल बता सकता है,मेरे #दिल का हाल अब "जमाने" से ना पूछ..!!
जो मिल गया उसे #तक़दीर का लिखा कहिये जो खो गया उसे #क़िस्मत का फ़ैसला कहिये.!!
तुझे अपना बनाने की थी एक हसरतजो #दिल मे ही रह गयीमेरी पहली मोहब्बत #शायदइसलिए_अधूरी रह गई
हस्ती_मिट जाती है "आशियाँ" बनाने मे ,बहुत_मुस्किल होती है अपनो को #समझाने मे ,एक पल मे किसी को_भुला ना देना ,ज़िंदगी लग जाती है #किसी को अपना बनाने मे।
#बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को ये "दिल" बेकरार है
तुझे #धड़कन में बसाने को 💞 बुझी नहीं "प्यास" इन होंठों की अभी 😘 न जाने कब मिलेगा #सुकून तेरे इस दीवाने को...
पास_खडे़ थे मगर बहुत दूर बता दिया,ख्वाबों मे नही थे मगर #दिल मे बता दिया,खाई थी जो "मोहब्बत" की राहों मे कसमें,वो सच नही थी सिर्फ़ #मजाक बता दिया..!!
जब कहा था तुमने हमारे_सपने सच होंगे, तब #यकीन था तुम पर #रब से भी ज्यादा,लेकिन अब #विश्वास चूर चूर हो गया है मेराशायद तुमने अधूरा छोड़_दिया अपना वादा।
उपर_वाला भी अपना #आशिक है होने नहि देता
तुझसे "बिछड़ने" के बाद कभी खुश ना हो पाया मै,तेरी यादों को #दिल से ना मिटा पाया मै,करना तो चाहता था बहुत_कुछ अपने लिए,#फ़ुरसत ना निकाल पाया अपने लिए मै।
सच_जान लो अलग होने से पहले,सुन लो मेरी भी अपनी_सुनने से पहले,#सोच लेना मुझे भुलने से पहले,रोई हैं बहुत ये आंखे "मुस्कुराने" से पहले।
अब मैं अपनी_जिन्दगी से कोई #हसरत क्यों करूँ,#बेवफाई उसने की है तो गाँव से "नफरत" क्यों करूँ।
जरा सी बात_पे नाराज हो जानाफिर कुछ देर बाद मुझे #मानना.कैसे_भूल जाऊ तेरी ओ हर बात.जिस ने सिखाया था मुझे #मुस्कुरानाफिर कोई "ज़ख्म" मिलेगा तैयार रह ऐ दिल,कुछ लोग फिर 'पेश' आ रहे हैं बहुत प्यार से..
![]() |
Dil Ko Chu Jane Wali Baatein Sms |
एक वो था #बदल गया,एक में था #बिखर गया,एक_वक़्त था गुज़र गया।
जब कोई_इतना खास बन जाए,उसके बारे में सोचना ही "एहसास" बन जाए,तो माँग_लेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए,इससे पहले कि वो किसी और की "साँस" बन जाए.
तुझको_जाता देख कर दिल #घबरा जाता था,तुझे देख कर कभी कभी ये #शर्मा जाता था,लेकिन वो "प्यार" रहा ना वो शर्म रही,जब तेरी याद में मै रो कर रात #गुजारता था।
हम क्या #उम्मीद करते "अंजान" लोगो से,जब "मुसीबत" के समय हमारे अपनों ने ही हमारा #साथ छोड़ दिया।
#दर्द ऐ गम वो हमें "सजा" दे गये,झूठी #कसमों की वफा दे गए,कहते थे हमेशा_साथ रहेंगे तेरे,मगर कुछ #दिनो मे ही दगा दे गए..
Dil Ko Chu Jane Wale Status
एक अच्छा_दिल सबसे बड़ा धर्म है, और इसका #प्रकाश सबसे बड़ा प्रकाश है
तेर_वफा के गम ने मुझे कभी #हसने नहीं दिया,इस "दुनिया" ने कभी मुझे रोने नहीं दिया,टूट कर जब मैंने #रात पनाह मांगी,वहां भी तेरी_याद ने मुझे रोने नहीं दिया।
"ख्वाइश" नही अब कुछ भी पाने की,जब जाना ही था तुझे जो #जरूरत ही क्या थी मेरी "जिंदगी" में आने की।
#ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, ;शहर में "भीड़" इतनी भी न थी..;पर रोक दी "तलाश" हमने, ;क्योंकि वो_खोये नहीं थे, बदल गये थे
कुछ_रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते हैं।एक दिन 'मिलने' के लिए…महीनों #इंतजार में बिताये जाते हैं।
चुप_रहते हैं कही कोई #गुनाह ना हो जाये,मेरी वजह से कोई 'खफां' ना हो जाये,बडी #सिद्दत से बना है कोई अपना,डर हैं कही वो भी "जुदां" ना हो जाये..!!
सुनो_जानू, वह जो 'लाखों' में एक होता है ना,मेरे लिए आप वही हो।
तरस_गए हैं हम थोड़ी सी "वफा" के लिए,अब ये 'उम्र' भी कम पड़ने लगी है "इश्क़" में सजा के लिए।
जो तू_कहता था तुझे कभी ना #छोड कर जाऊंगा,मोहब्बत की सारी #कसमों को निभाऊंगा,मोहब्बत झूठी थी मगर_सच हो गई तेरी हसी की बातें,जो तू कहता था #तूझें छोड कर बहुत रूलाऊगां..!!
तेरी_याद आई ती थोड़ा #उदास हो जाऊंगा ,जिन्दगी से फिर एक_बार निराश ही जाऊंगा ,कभी "सोचा" भी ना था ऐसा भी होगा ,तेरी खुशी के लिए मै "खुद" को रूलाऊंगा ।
हम #प्यार करने के लिए टरपे हैतू हमसे बात #करने के लिए टरपे गीथोड़ा "वक़्त" बदलने देतू मेरा अवकात देखे गी
![]() |
Dil Ko Chu Jane Wale Status In Hindi |
चलो यूँ ही सही हम_बेवफ़ा हैं,मगर ये #तो बताएँ आप क्या हैं.
वो हर_बार अगर रूप बदल कर न आया होता,धोका मैने न उस "शख्स" से यूँ खाया होता,रहता अगर याद कर तुझे "लौट" के आती ही नहीं,ज़िन्दगी_फिर मैने तुझे यु न गवाया होता
उन्होंने हमें "आजमाकर" देख लिया,इक "धोखा" हमने भी खा कर देख लिया.क्या हुआ हम हुए जो_उदास,उन्होंने तो अपना "दिल" बहला के देख लिया
जो "बदल" जाये औ यार कैशा ,जो छोड़ जाये औ साथ_कैशा ,सब #कहते है प्यार फिर से होजाता है ,जो फिर से हो जाये औ #प्यार कैशा
हो सके तो "जीवन" में दो काम कभी भी_मत करना,एक जूठे_इंसान से प्रेम और #सच्चे इंसान से गेम.
वो जिसकी_याद मे हमने खर्च दी #जिन्दगी अपनी,वो शख्श आज मुझको 'गरीब' कह के चला गया!
दोस्ती_किस से न थी किस से मुझे #प्यार न थाजब बुरे #वक़्त पे देखा तो कोई "यार" न था
क्या कहु उस_दिल के बारे मे ।जो ज़िंदगी भर हमारी साथ_निभाता है ।पर वो #कब किसी और के पास चला जाता है ।स्वंय उसे भि #पता नहीं चलता ।
कितना #प्यारा है वो ज़िसे "हम" दिल कहते है ।पूरी ज़िंदगी_धक धक करता है ।वो बेचारा कई बार टूटता है ।कितनी #य़ाचनाये झेलता है ।पर अपना कार्य करना "कभि" नहीं भूलता ।
बहुत "दिनों" से कोई हिचकी नहीं आयी।भूलने वाले तेरी "तबीयत" तो ठीक है, ना।
टुकड़े पड़े थे #राह में किसी हसीना की तस्वीर के ,लगता है कोई दीवाना आज #समझदार हो गया ।
मेरी "जेब" मे जरा सा छेद क्या हो गया !!! सिक्कों से ज़्यादा तो #संबंध सरक गये”
#ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,शहर में #भीड़ इतनी भी न थी..पर रोक दी "तलाश" हमने,क्योंकि वो खोये नहीं थे, #बदल गये थे
आप हमें "भुला" दे कोई गम नहींजिस दिन हम आपको भुला_दीया समाज लेनाआब #अपको यद करने बाला कोई नहीं
![]() |
Dil Ko Chune Wale Quotes In Hindi |
"खत्म" हो गए रिश्ते उन लोगों से भी।जिनसे मिलकर_लगता था,जिंदगी भर साथ देंगे।
बहुत_आसान है दर्द को छुपाना,पर नहीं आसान किसी #अपने को भुलाना।
दिल की "यादाश्त" बुराई को खत्म करती है और #अच्छाई को बढ़ाती है
मेरे "दिल" ने जब भी दुआ माँगी है,तुझे माँगा है तेरी #वफ़ा माँगी है,जिस "मोहब्बत" को देख के दुनिया को रश्क आये,तेरे प्यार करने की वो #अदा माँगी है।
उदास हूँ, पर आपसे_नाराज नहीं;आपके #दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं;झूठ कहूँ तो सब_कुछ मेरे पास हैं,और सच कहूँ, तो आपकी #यादो केसिवा कुछ भी नहीँ।
#मोहब्बत की ये सारी रस्मों को तोड दूंतू दिल मे रख ले तो मैं ये #जमाना छोड दूं.
दूसरों को इतनी #जल्दी माफ़ कर दिया करो,जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए_माफ़ी की उम्मीद रखते हो.
#काश एक दिन ऐसा भी आए; वक़्त का_पल पल थम जाए;सामने बस तुम ही रहो;
बदल_गए वो लोगजिनसे पहली #मुलाकात में लगा था, किये #जिंदगी भर साथ देंगे।
मत "पूछना" मेरी खुशी की इंतेहा क्याहोगी उस वक़्त,क्यूंकी उस दिन "खत्म" मेरे बरसो काइन्तेजार होगा।
हस्ती_मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,बहुत मुस्किल होती है अपनो को_समझाने मे,एक "पल" मे किसी को भुला ना देना,ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना_बनाने मे।
लोग कहते है कि सिर्फ #नफ़रत में दर्द होता है ,कभी_गौर करो तो प्यार भी रुलाता है ,झूठे प्यार का #दिलासा भी मिलता है जिन्दगी में ,और कभी कभी "प्यार" का एहसास भी रुलाता है।
तो आपको हमारे Dil Ko Chu Jane Wali Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Dil Ko Chu Jane Wale Status को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।