Top 90+ Family Quotes In Hindi (परिवार पर अनमोल कथन व सुविचार )

Family Quotes In Hindi: आज के इस रफ़्तार भरे दौर में हर व्यक्ति बहुत ज़्यादा व्यस्त है, अपने परिवार को भी समय देने के लिए उसके पास समय नहीं है, परिवार हम सबके जीवन में सबसे ज़्यादा मायने रखता है,

सफल परिवार के विचार इन हिंदी  family quotes in hindi अगर आप अपने परिवार के साथ रहते है तो यह काफी नहीं है, जब तक आपके जीवन में परिवार का महत्व नहीं है बिना परिवार के हम सुखी जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते | हर व्यक्ति अपने पूरे जीवन में स्वयं से ज़्यादा अपने परिवार की फ़िक्र करता है | 

जब तक आप अपने परिवार के साथ नहीं जीते है तब तक आप पुरे सफल नहीं है, इसलिए अपने परिवार के साथ जीना सीखे, Parivar Quotes In Hindi, हमारे life में मित्र भी परिवार की तरह होते है इसलिए उन्हें भी परिवार की तरह ही माने हमारा मित्र family से कम नहीं होता है आज हम इस पोस्ट में आपके लिए परिवार से जुड़े कुछ अनमोल विचार लेकर आए हैं जो दुनियां के महान लोगों द्वारा कहे गए, पसंद आए तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़रूर शेयर करें !

Family Quotes In Hindi

Family Quotes In Hindi
#परिवार प्यार का #दूसरा नाम हैं।

Family Quotes In Hindi
Family Quotes In Hindi
हमारा #परिवार ही हमारी असली ताकत# होता है।

Quotes On Family In Hindi
#परिवार से बड़ा कोई #धन नही होता हैं.

Quotes On Family In Hindi
Quotes On Family In Hindi
अपने #माता-पिता को सारे सुख देना #व्यक्ति का पहला कर्तव्य होना चाहिए।
Also Read:
Struggle Quotes in Hindi
Humanity Quotes In Hindi
Lion Quotes in Hindi
Pubg Shayari Hindi

Sad Family Quotes In Hindi
दुनिया में सबसे #महत्वपूर्ण परिवार और उसका #प्यार है। – जॉन वुडन

Sad Family Quotes In Hindi
Sad Family Quotes In Hindi
#व्यक्ति के जीवन में परिवार का महत्व# सबसे अधिक होता हैं.

Family Emotional Quotes In Hindi
 एक सुखी #परिवार धरती पर स्वर्ग# का अनुभव करवाता है। 

Family Emotional Quotes In Hindi
Family Emotional Quotes In Hindi
#परिवार में ही एक #बच्चे के चरित्र का निर्माण होता हैं.

Family Love Quotes In Hindi
जब मुसीबत आती है, तो यह आपका #परिवार है, जो आपका साथ देता है.

Family Love Quotes In Hindi
Family Love Quotes In Hindi
मेरे लिए, #परिवार सबसे पहले है।

Family Related Quotes In Hindi
#परिवार एक घर का #ह्रदय होता है!

Family Related Quotes In Hindi
Family Related Quotes In Hindi
परिवार ही हमारी पाठशाला होती हैं।

Short Family Quotes In Hindi
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं #परिवार होता है!

Short Family Quotes In Hindi
Short Family Quotes In Hindi
मुझे लगता है कि एकजुटता पारिवारिक #जीवन का एक अति-महत्वपूर्ण घटक है.

Family Hindi Quotes
किसी #शहर में एक बड़ा, प्यार, ख्याल# रखने वाला पर,और मन से #करीब रहने वाला #परिवार ही ख़ुशी है।” ~जॉर्ज बर्न्स 
Family Hindi Quotes
Family Hindi Quotes
रोटी कमाना कोई बड़ी #बात नहीं है,
लेकिन #परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी #बात है!

Family Emotional Quotes In Hindi

Parivar Quotes In Hindi
#परिवार #जीवन का वह सुरक्षा कवच है,
जिसमें रह कर #व्यक्ति शांति का अनुभव करता है !!

Parivar Quotes In Hindi
Parivar Quotes In Hindi
मीर हो या #गरीब, हम साथ रहेंगे और एक दूसरे से #खुश रहेंगे।

Best Family Quotes In Hindi
परिवार एक #प्रकृति की उत्कृष्ट कृतियों# में से एक है!

Best Family Quotes In Hindi
Best Family Quotes In Hindi
अच्छे #संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते, बल्कि ये तो #परिवार की देन होती है। 

Sweet Family Quotes In Hindi
बहुत नम्रता चाहिए, रिश्ते निभाने के लिए, छल कपट में तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।

Sweet Family Quotes In Hindi
Sweet Family Quotes In Hindi
परिवार  का प्यार ही दुनिया का एकमात्र सच्चा प्यार होता हैं ।

Family Status In Hindi
परिवारों से राष्ट्र बनता है और राष्ट्रों से दुनिया।

Family Status In Hindi
Family Status In Hindi
इस दुनिया में “परिवार ’ से बड़ा और कोई #धन नहीं होता।

Family Relationship Quotes In Hindi
जो लोग पेसे को #परिवार समझते हैं, वो #परिवार का सुख कहाँ पाते हैं।

Family Relationship Quotes In Hindi
Family Relationship Quotes In Hindi
आज #इंसान भी परेशान है क्योंकि रिश्ते# में जो गर्मी होनी चाहिए वो हमारे #दिमाग में है।

Family Quotes In Hindi With Images
जो परिवार एक साथ #बैठकर भोजन करता हैं, उस #परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं। 

Family Love Quotes In Hindi

Family Quotes In Hindi With Images
Family Quotes In Hindi With Images
पुरे विश्व में #परिवार का नाम पहले स्थान पर आता है

Best Family Relationship Quotes In Hindi
आप #जीवन के बारे में सोच रहे हैं कि यह सब क्या है,
लेकिन दिन के #अंत में यह सब परिवार के बारे में हैं।

Best Family Relationship Quotes In Hindi
Best Family Relationship Quotes In Hindi
आप स्वयं परिवार  का चयन नहीं करते हैं
वो तो भगवान का आपको दिया हुआ एक उपहार होता है !!
बेमतलब# की जिन्दगी का अब सिलसिला# खत्म… अब जिस तरह की #दुनिया उसी तरह के हम…
हाथों की #पकड़ चाहे जितनी ही मज़बूत क्यों ना हो अक्सर #उंगलियां छूट ही जाती हैं,
इसलिए रिश्तों को मज़बूती# से ज़्यादा प्यार से और #तमीज़ से पकड़ना चाहिए !!
जिस तरह से सभी कागज़ो# को एक साथ इकठ्ठा जोड़े रखने वाली #पिन ही चुभती है,
उसी तरह से समस्त #परिवार को एक साथ इकठ्ठा रखने वाला #व्यक्ति ही चुभता है !!
अपने #परिवार को प्यार करो उन्हें समय दो और एक दूसरे पर #दया करो और सेवा करो। #पछतावे के लिए कोई जगह नहीं है। कल वादा नहीं किया है और आज का दिन छोटा है। 
जब #मुसीबत में कोई काम नहीं आता तब एक परिवार ही होता हैं, जो आपकी हर #मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं।
माता-पिता तो आपकी हर खुवाईश को पूरा करते हैं क्या आपने कभी उनकी किसी खुवाईश को पूरा करना का सोचा हैं।
एक आदमी दुनिया की #यात्रा की उसे क्या चाहिए की तलाश में, और उसे खोजने के लिए घर # लौटाता है।
जिस #व्यक्ति के दिल में अपने #परिवार के प्रति आदर पूर्ण प्रेम होता हैं वह #व्यक्ति जरूर सफल होता हैं।
#जीवन को अच्छे से जीने का तरीक़ा आपको किसी #पाठशाला में नहीं,
बल्कि एक #परिवार के अच्छे माहौल से मिलता हैं !!
माता-पिता की बातें कभी भी गलत नहीं होती वह आपको वही बताते हैं जो उन्होंने सहा और देखा होता हैं। 
असल में,रिश्ते एक दूसरे का ख़याल रखनेके लिए बनाए जाते है एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं।
कागजों को एक साथ जोड़ें रखने वाली पिन ही #कागजों को चुभती हैं, उसी प्रकार #परिवार को वही #व्यक्ति चुभता हैं, जो #परिवार को जोड़ के रखता हैं.
अगर हर इंसान शिक्षा से पहले #संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार और भगवान से पहले माता-पिता को समझे तो ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।
छुपे छुपे से रहते सरेआम नहीं हुआ करते कुछ रिश्तों का बस एहसास होता है उनका नाम नहीं होता।
एक #इंसान को 2 चीज़ें कभी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए – अपना परिवार  और अपना #बिज़नेस या पेशा।
जो #बंधन आपके परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है, वह #रक्त का नहीं है, बल्कि वह एक दूसरे के #जीवन में सम्मान और खुशी का होता है। 
शायद मतलब का वजन बहुत ज्यादा होता होगा, इसलिए तो मतलब निकल जाने पर रिश्ते हलके हो जाते है।
अच्छा #परिवार #व्यक्ति को ताकत और हिम्मत देता हैं और उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाता हैं. जबकि खराब #परिवार घर के सदस्यों की सफलता में बाधक होता हैं.
आप अपने परिवार  में पैदा हुए हैं और आपका परिवार  आप में पैदा हुआ है। कोई लाभ नहीं। कोई एक्सचेंज नहीं
इसे समूह कहो, इसे नेटवर्क कहो, इसे कबीला कहो या इसे परिवार  कहो,
आप चाहे जो भी हो और आप चाहो इसे कुछ भी कहो, आपको इसकी ज़रूरत अवश्य पड़ेगी
हमारी अच्छी आदतें और अच्छे #संस्कार ही परिवार  को जोड़े रखते हैं और यही घर को #स्वर्ग के समान बना देते हैं।
आप अपने #परिवार का चयन नहीं करते हैं वे आप के लिए #भगवान का उपहार हैं, जैसा कि आप उनके लिए हैं।
बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता है और भाई के साथ से श्रीराम जीत सकते हैं, तो हम किस घमंड में है सदा साथ रहिये
Family Quotes In Hindi With Images
कागजों को एक साथ जोड़े रखने वाली
पिन ही कागजों को चुभती है,
उसी प्रकार परिवार  को भी वही #व्यक्ति चुभता है,
जो परिवार  को जोड़ कर रखता हो ।
अगर आप #सुंदर है तो वो आप के #माता पिता की तरफ़ से गिफ़्ट है। अगर आप #सुंदर तरीक़े से जीते है तो वो आप की तरफ़ से उन्हें #रिटर्न गिफ़्ट है।
#रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक #छोटा सा उसूल बनाते हैं
रोज कुछ #अच्छा याद रखते हैं और कुछ बुरा #भूल जाते हैं…
अपने परिवार को दोस्तों की तरह #मान कर चलो और दोस्तों को परिवार की तरह, #खुशी खुद- ब- खुद आपके दरवाज़े पर दस्तक देगी।
#भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
#रामायण और #महाभारत का उदाहरण देख लो,
जब भाई-भाई लड़ते है तो #कुल का नाश होता है!
परिवार  से बड़ा कोई #धन नही होता हैं, पिता से बड़ा कोई #सलाहकार नही होता हैं, माँ के आंचल से बड़ी कोई दुनिया नही, भाई से अच्छा कोई #भागीदार नही, बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नही इसलिए "परिवार " की बिना #जीवन नही.
वह #व्यक्ति जो अपने परिवार  से बहुत ज़्यादा जुड़ा रहता है वह #दुखी और भयभीत रहता है, क्योंकि हर #जुड़ाव की जड़ में दुख होता है। इसलिए #व्यक्ति को खुश रहने के लिए सभी संबंधों को स्वयं से दूर कर देना चाहिए।” 
रिश्ते कभी भी #ज़िंदगी के साथ- साथ नहीं चलते, रिश्ते एक बार बनते हैं और फिर #ज़िंदगी रिश्तों के साथ- साथ चलती है।
परिवार #प्यार का दूसरा नाम है। अपने परिवार को समय दीजिये। इससे प्रेम और #विश्वास का रिश्ता मज़बूत बनता है। – याद रखिये कहीं ज़िन्दगी की भाग दौड़ में #परिवार पीछे न छूट जाये।
रिश्ते #संभालकर रखना भी एक कला है, जो इसे सीख गया समझो उसने #दिलों को जीत लिया।
हमारा परिवार हमें #मार्गदर्शन देने वाले एक कम्पास हैं। परिवार हमे #ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा देता है, और  जब हम कभी लड़खड़ाते# हैं तो हमे सहारा देता है।
#माता-पिता के बिना घर कैसा होता है अगर इसका अनुभव करना है तो,
एक दिन अपने अँगूठे के बिना सिर्फ #अंगुलियों से काम करके देख लो
#माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी ।
#मुस्कान के दायरे में हमेशा दिल खुश नहीं होता
आंसू के नसीब में हमेशा #गम नहीं होता
बढ़ जाएं #फासले चाहे जितने भी
अपने #परिवार के लिए प्यार कभी कम नहीं होता….
#काश अपने परिवार  में एकजुटता बनाये रखना हर #व्यक्ति की सोच बन जाये फिर शायद दुखों का #भंडार इस धरती पर से कम हो जायेगा।
जो #व्यक्ति अपने परिवार के #त्यागों को ही नहीं समझ पाया, उस #व्यक्ति से वह परिवार  सुख प्राप्त करने की #उम्मीद कैसे रख सकता हैं।
कभी #ठोकर या चोट लगे तो मुँह# से ‘ओ माँ’ ही निकलता है ,
लेकिन सड़क# पार करते समय कोई कार पास आकर #ब्रेक लगाए तो
‘अरे बाप रे’ यही #मुँह से निकलता है ।
क्योंकि छोटी छोटी #तकलीफों के लिये माँ है और
बड़े-बड़े संकट# आने पर पिता ही याद आते हैं ।
माता – पिता एक #पेड़ हैं जिनकी शीतल छाँव में
पूरा परिवार #खुशी से रहता है ।
#मुस्कान के दायरे में हमेशा दिल खुश नहीं होता, आंसू के नसीब में हमेशा गम नहीं होता,
बढ़ जाएं फासले चाहे जितने भी, अपने परिवार  के लिए #प्यार कभी कम नहीं होता!
आप एक #परिवार का चयन नहीं करते हैं बल्कि यह आपको #भगवान द्वारा दिया गया एक उपहार होता है। इसी तरह आप भी अपने परिवार के लिए एक #उपहार हैं। 
#अज़ीज़ भी वो हैं, नसीब भी वो हैं, दुनियां की #भीड़ में करीब भी वो हैं, उनकी दुआ से चलती है ज़िंदगी, क्योंकि खुदा भी वो है और #तक़दीर भी वो है, भगवान आपके #परिवार पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखे!
#जीवन में एक #बात हमेशा याद रखना बचपन में #माता_पिता की जितनी ज़रूरत हमें होती है,
उतनी ही माता पिता को #बुढ़ापे में हमारी होती है !!
परिवार  #व्यक्ति की वह शक्ति होती हैं जो उसको सारी मुसीबतों सेसामना करने का साहस प्रदान करती है। 
जो लोग सिर्फ पैसे को ही अपना परिवार  समझते हैं,
वह #जीवन में कभी भी परिवार  का सुख नहीं पा सकते हैं !!
हर #व्यक्ति के लिए इस संसार में सबसे महत्वपूर्ण अगर कुछ होता है, 
तो वो होता है उसका परिवार  और उस परिवार  को प्यार के साथ रखना !!
दुनिया में आपके परिवारके आलावा कोई दूसरा ऐसा शख्श नहीं होगा जो आपकी परवाह करे।
परिवार के साथ बिता हुआ हर एक पल #खूबसूरत इतना था कि कभी महसूस ही नहीं हुआ,
कि कब, कैसे और कहाँ मेरा बचपन# बीत गया !!
आप अपने परिवार के बारे में हर दिन सोचें, पर केवल व्यस्त दुनियाँको दिखाने के लिए नहीं कि आप अपने परिवार से कितना #प्यार करते हैं और उसकी सराहना करते हैं। – जोशिया
अगर आप किसी #कार्य में असफल हो जातें हैं तो इस #दुनिया में केवल एक परिवार ही होता हैं जो आपको फिर से #हिम्मत प्रदान करता है। 
जिस परिवार ने एक #व्यक्ति को इतना कुछ दिया और अगर वही उनके साथ #विश्वाश घात कर दे तो इससे बड़ा दुःख# उस परिवार के लिए और क्या हो सकता हैं।  
कागजों# को एक साथ जोड़ें रखने वाली #पिन ही कागजों को #चुभती है, उसी प्रकार परिवार को वही #व्यक्ति चुभता है, जो परिवार# को जोड़ के रखता हैं।
जो बंधन एक परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है, वह रक्त का नहीं है, बल्कि वह एक दूसरे के #जीवन में सम्मान और खुशी का होता है। – रिचर्ड बाख़

तो आपको हमारे Family Quotes in Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Family Quotes In Hindi With Images को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।
Previous Post
Next Post
Related Posts