Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi | Shayari On Khamoshi

Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi: कभी कभी दिल की बात कहने में हमारी जुबां साथ नहीं देती तब ख़ामोशी ही साथ देती हैं, ख़ामोशी एक ऐसा एहसास है जो हमारे सामने वाले को हमारी सरे दुःख दर्द और हमारी सारी ख़ुशी बया कर देती है और एक यही ख़ामोशी हैं
इसी को देखते हुए हम आपके लिए कुछ कोट्स ऑन लव इन हिंदी(Emotional Shayari For Gf) में आज हम आपके लिए इमोशनल साद शायरी हिंदी में(Emotional Sad Shayari in Hindi) ले कर आये है , शायरी(Shayari) जो दिल को आराम देती है, इमोशनल हिंदी शायरी(Emotional Hindi Shayari) एक ऐसी ही शायरी(Shayari) है , जो दिल को शु लेती है, जब प्यार में कोई अपना छोर जाता है 

तब हर इंसान शायरी में डूबना चाहता है , आज भी आप के लिए इमोशनल साद शायरी हिंदी(Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi) ले कर आये है ,आप इस खामोशी शायरी को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन खामोशी हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। खामोशी पर हिंदी के यह शेर, आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं !!

Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi

Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
वो कहती थी तेरे जिश का साया हु मै
सायद इसलिए अंधेरो में साथ छोड़ दिए उसने

Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
अब अल्फ़ाज नहीं बचे कहने को
एक वो है,जो मेरी ख़ामोशी नहीं समझती।  

Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
लफ्ज़ो को तो दुनिया समझती है
काश कोई ख़ामोशी भी समझता।
यह भी पढ़े। 
khamoshi quotes in hindi
Best Friend Quotes in Hindi
Matlabi Dost Status In Hindi
Chai Lover Quotes in hindi

Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
इन ख़ामोश हवाओं में थोड़ी आहट तो हो.
उस बिखरी रूह को हमसे थोड़ी चाहत तो हो... ,

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend
जान ले लेगी अब ये ख़ामोशी,
क्यूँ ना झगड़ा ही कर लिया जाये..!

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend
लफ़्ज़ों की कमी तो कभी भी नहीं थी जनाब,
हमें तलाश उनकी है जो हमारी ख़ामोशी पढ़ लें ।

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend
तेरी खामोशियों को पढ़कर खामोश हो जाता हूं
भला कर भी क्या सकता हूं गम-ए-आगोश हो जाता हूं

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend
साँसों को छलनी, जिगर को पार करती है
ख़मोशी भी, बड़े सलीके से वार करती है

Aapki Khamoshi Shayari
खामोशी की तह में छुपा लीजिये उलझनें...
क्योंकि, शोर कभी मुश्किलें आसान नहीं करती...!!

Aapki Khamoshi Shayari
जवाब पलट कर देने में क्या ज़ोर जनाब
असली ताकत तो खामोश रहने में लगती हैं ...
Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
Aapki Khamoshi Shayari
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।

Aapki Khamoshi Shayari
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर

Aapki Khamoshi Shayari


Emotional Shayari For Wife In Hindi
खामोशी की भी अपनी एक अलग ही अहमियत होती है
तितलियाँ अपनी खूबसूरती का बखान नहीं किया करतीं

Emotional Shayari For Wife In Hindi
जो सुनता हूँ सुनता हूँ मैं अपनी ख़मोशी से
जो कहती है कहती है मुझ से मेरी ख़ामोशी

Emotional Shayari In Hindi On Friendship
जाने क्या ख़ता हुई हमसे,
उनकी याद भी हमसे जलती है,
अब आँसू भी आग उगलते हैं,
ये खामोशी कुछ तो कहती है।

Emotional Shayari In Hindi On Friendship
बातें किया कीजिए गलतफहमी दूर करने के लिए
क्योंकि ख़ामोशी से उलझे रिश्ते सुलझा नहीं करते.

Emotional Shayari In Hindi On Friendship

Emotional Shayari For Wife In Hindi

Emotional Shayari In Hindi On Life

Emotional Shayari In Hindi On Life
मेरी आवाज़ किसी शोर में गर डूब गई
मेरी खामोशी बहुत दूर सुनाई देगी..

Emotional Shayari In Hindi On Life
बडी लम्बी खामोशी से गुजरे हैं हम...
किसी से कुछ कहने की कोशिश में...!!

Emotional Shayari For Gf
जब से वो गया है मुझसे दूर
अब कोई मेरी ख़ामोशी नहीं पढ़ता.

Emotional Shayari For Gf
मेरी आवाज किसी शोर में गर डूब गयी
मेरी ख़ामोशी बहुत दुर सुनाई देगी

Emotional Shayari In Hindi On Friendship

Emotional Shayari For Gf
हमारे रोने को वजह वो ही क्यों बनता है
जिसपे हम सबसे ज्यादा भरोषा करते है

Khamosh Love Shayari Hindi
Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
बड़ी खामोशी से टूट गया वो एक भरोसा
जो सिर्फ तुम पर था...!

Khamosh Love Shayari Hindi
मै कुछ लिखूँ और तेरा जिक्र ना हो
वो तो मुकुल की शायरी की तौहीन होगी.

Khamosh Love Shayari Hindi
महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना

Khamosh Love Shayari Hindi
मेरी खामोशी के पीछे की वजह में खुद हूं
में अपनापन देता रहा सबको और लोग
अपनी चाल चलने में लगे थे मेरी ख़ामोशी के लिए

Khamoshi Romantic Shayari
"हम पर जो गुजरी है,
तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो,
रोने लग जाओगे.."

Khamoshi Romantic Shayari
चेहरा पढ़ कर देखोगे तो जानोगे
ख़ामोशी का क्या क्या मतलब होता है

Emotional Shayari In Hindi On Life

जरूरत रही होगी उसे भी तभी तो आया होगा….
वरना इस दुनिया में कौन
किसी को बेवजह इतना खास बनाता है…
अंधेरे में भी सितारे उग आते,
रात चाँदनी रहती है,
कहीं जलन है दिल में मेरे,
ये खामोशी कुछ तो कहती है।
किन लफ्जों में लिखूं मैं अपने इन्तज़ार को
बेजुबाँ सा इश्क तुम्हे खामोशी से ढूंढता है...!
बातें तेरे-मेरे तमाशे का सबब बनें
इससे अच्छा है कि लब खामोश हीं रहें.
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
तू बारिश की तरह अपनी खामोशी बरसा....
हम भी सुखी मिट्टी की तरह महकते जाएंगे....!

Emotional Shayari For Gf

ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है
तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है
अपनी खामोशी में मुझे क्यूँ तलाश रहे है हुजूर..
अपने धडकनों से पूछो मेरा एक बसेरा वहां भी है।
सुना है मतलब बहुत वजनदार होता है
निकल जाने के बाद हर रिश्ते हल्का कर देता है
"नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर ख्वाइशें सूखती रही और पलकें भीगती रही.."
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है
कैसे वो मुझ पर मरता है, ये उसकी ख़ामोशी बता देती है
उसकी हर अदा, अब भी मुझे दीवाना बना देती है.
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ…
ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना
बहुत हैं फ़ाएदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता

Khamosh Love Shayari Hindi

यूँ तो एक आवाज़ दूँ.. और बुला लूँ तुम्हें,
मगर कोशिश ये है कि.. खामोशी को भी आज़मा लूँ ज़रा।
"खामोशियाँ वही रही ता-उम्र दरमियाँ,
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए..."
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज
ख़ामोशी और प्यार का बड़ा गहरा नाता है
कभी ये दिल जोड़ जाता है, कभी दिल तोड़ जाता है.
ख़ामोशी का हासिल भी इक लम्बी सी ख़ामोशी थी
उन की बात सुनी भी हम ने अपनी बात सुनाई भी
खामोशी हल नहीं मसलों का,
गुफ़्तगू हर दरवाजे खोल देती है...!
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सिखा और मैंने हालातो से
दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी
निगरानी मे सारा शहर लग गया

Khamoshi Romantic Shayari

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,
लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले.."
उसकी लम्बी ख़ामोशी बस इतना बताती है
प्यार में किसी ने उसे भी छला है.
होने को वो जैसा भी हो, हम हैं तो वो होगा
ख़ामोशी ही ख़ामोशी है इस बात से आगे
Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi 
ख़ामोशी का राज़ खोलना भी सीखो
आँखों की ज़बाँ से बोलना भी सीखो
ना तुमको खबर हुई ना ज़माना समझ सका
हम चुपके-चुपके तुम पे कई बार मर गए
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ…
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है ..
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में…
मुँह की बात सुने हर कोई दिल के दर्द को जाने कौन
आवाज़ों के बाज़ारों में ख़ामोशी पहचाने कौन
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी…
पहले पागल किया..फिर पागल कहा..
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
न हंसी न दुआ-सलाम, न किसी से कोई बात
तेरे शहर का हर शख्स तस्वीर सा लगता है.
अभी ज़रा वक़्त है,उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,बस मेरा वक़्त तो आने दो..!

Emotional Shayari In Hindi 

हम लबों से कह न पाये उन से हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है
एक तिल का पहरा भी जरूरी है लबो के आसपास
मुझे डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को कोई नज़र न लगा दे
"थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपाते
और लोग कहते है मैं मुस्कुराती बहुत हूँ.."
ना जाने कब तक ये आँखें उसका इंतज़ार करेंगी,
उसकी याद में कब तक खुद को बेक़रार करेंगी,
उसे तो एहसास तक नहीं इस मोहब्बत का यारो,
ना जाने कब तक ये धड़कन उसका ऐतबार करेगी।
मुँह की बात सुने हर कोई दिल के दर्द को जाने कौन,
आवाज़ों के बाज़ारों में ख़ामोशी पहचाने कौन !!
माना एक अरसा हुआ उससे दूर हुए
लेकिन खामोश आँखें उसे हीं ढूढ़ती हैं.
ये लाली ये काजल ये जुल्फें भी खुली खुली
तुम यूँ ही जान मांग लेती, इतना इंतजाम क्यूँ किया
ये खामोशी कुछ तो कहती है,
ये खामोशी कुछ तो कहती है,
किसी के दिए दर्द को,
जाने क्यों चुपके से सहती है,
ये खामोशी कुछ तो कहती है।
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता|
खामोशियाँ अक्सर कलम से बयां नहीं होती,
अंधेरा दिल में हो तो रौशनी से आशना नहीं होती,
लाख जिरह कर लो अल्फाजों में खुद को ढूंढने की,
जले हुए रिश्तों से मगर रौशन शमा नहीं होती !
Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi 
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ…

Shayari In Hindi On Khamoshi

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कह कर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।
प्यार के बड़े-बड़े दावे करता था वो
और मेरी ख़ामोशी की वजह तक उसने नहीं पूछी.
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो…!!!
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है,
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है।
मत रख हमसे वफा की उम्मीद,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।।
तो आपको हमारे Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Emotional Shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Previous Post
Next Post
Related Posts