Judai Shayari In Hindi For Girlfriend: नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप लोग आशा करता हूँ की आप लोग ठीक ही होंगे। तो दोस्तों आज का जो हमारा पोस्ट है वो है।
Judai Shayari In Hindi For Girlfriend आज कल इंसान प्यार करता है और उसकी Girlfriend उसको छोड कर चली जाती है तो उस इंसान के लिए इस दुनिया में और कुछ अच्छा नहीं लगता फिर वो अपने दिल को बहलाने के लिए अपने फ़ोन पर स्टेटस डाल कर अपने मन को ख़ुशी पहुँचता है।
आपको यहा पर Dard E Judai Shayari In Hindi, Judai Shayari In Hindi For Girlfriend Image, Love Judai Shayari In Hindi For Girlfriend, Judai Shayari In Hindi For Boyfriend, Judai Shayari In Hindi 140, Love Judai Shayari In Hindi, Best Judai Quotes In Hindi, Judai Sms In Hindi, Sad Judai Shayari आदि शायरी की इच्छा हो वैसी शायरी यहां से आपने दोस्तों Gf, Bf को Share कर सकते हैं।
Judai दर्द का ही एक नाम है जिसको लफ्जो में बयान नहीं किया का सकता है , लेकिन यह एक Shayari ही है , जिसके माध्यम से हम अपनी बात और अपने जज्बात का इजहार कर सकते हैं ।
Judai Shayari In Hindi For Girlfriend
#किसी से जुदा होना इतना #आसान होता तो,
रूह को जिस्म से लेने #फ़रिश्ते नहीं आते।
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क
उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती
रेत पर ला के #मछलियाँ रख दो…यह भी पढ़े।
तुम बिन मैं कैसा हुँ जान जाओगे#..!!!
Intezar Shayari In Hindi For Girlfriend
Manane Wali Shayari
Kiss Quotes In Hindi
I Love You Shayari
Barish Quotes In Hindi
जिस्म से रटते तो भूल भी जाते शायद,
तुम्हे जब भी पढ़ा रूह से पढ़ा है मेरे दिल ने...
Judai Shayari In Hindi For Girlfriend
#कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तेरे बगैर
अगर तू देख ले तो कभी# तन्हा ना छोड़ती# मुझे
#बेवफा वक़्त था..? तुम थे..?
या मुकद्दर# था मेरा..? बात इतनी ही है
की अंजाम जुदाई निकला# ।
Dard E Judai Shayari In Hindi
ना जाने मेरी #मौत कैसी होगी..
पर ये तो तय है.,तेरी जुदाई# से बेहतर होंगी.
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे
ये रूठे हुए लोग मुझसे मनाये नहीं जाते
कभी मेरी याद आये तो पूछना उन हसीन यादों से...
की कौन तेरे ख्वाबों को देखने के वास्ते ही जीता था...
किसी ना किसी पे किसी को #ऐतबार हो जाता है,
अजनबी# कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नही होती #मोहब्बत सदा,
कमियों से भी #अक्सर प्यार हो जाता है!!
जुदा #होकर भी जी रहे है मुद्दत से
कभी दोनों ही कहते# थे यूँ हो नहीं सकता
#दिल ने कहा था कि लौट आते हैं जाने वाले,
कहाँ पता था की तुम #निकलोगे हमें भुलाने# वाले
Judai Shayari In Hindi For Girlfriend Image
#जुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो,
ये दाग वो है कि दुश्मन# को भी नसीब न हो।
जुदाई मोहब्बत मे जरुरी है,
तभी तो पता चलता
है की कोन किस के
बिना कब तक जुदा रह पाता है
आपकी याद दिल को बेक़रार करती है
नजर तलाश आपको बार बार करती है
गिला नहीं जो हम है दूर आपसे
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है
उसकी #जुदाई ने मुझे #दीवाना-पागल बना दिया
चेहरे ने हीं सबको मेरा हाल-ए-दिल# बता दिया
कभी-कभी जुदाई भी जिंदगी संवार देती है
कभी कुछ लेकर, जिंदगी नया उपहार देती है.
हर सिम्त जब तुम ही रहे मेरे तसव्वुर में,
फिर किसे तलाशते और किससे बिछुड़ते हम..
Judai Shayari In Hindi For Boyfriend
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ,
यहाँ तो हर कोई अब भी, मुझे, तेरा समझता हैं
कभी मेरी याद आये तो पूछना उन मेहकती सांसो से...
कि किसकी जान इन सांसो मे बसती थी...
जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,
अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें।
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
जाने वाले दिल को पत्थर कर गए फिर
किसी को देखकर दिल धड़का ही नहीं
जुदा होना आसान होता तो,
कहाँ फ़रिश्ते आते जिस्म से रूह लेने
Judai Shayari In Hindi 140
जिसकी आँखों में गुजारे थे हमने कितने जनम
इस जनम का बदला दिया है हमसे जुदा होके
दरमियां सितारों के चाँद महफूज चमकता है
इस बात पर रात. रातभर जश्न मनाती रही
हर मुलाक़ात जुदाई क्यों देता है?
हर लम्हा कोई वक़्त की दुहाई क्यों देता हैं
सोच भी नहीं सकता एक पल भी दूर रहना तुमसे
अगर तू भूल जाये तो टूट के बिखर जाऊ मैं
Love Judai Shayari In Hindi
बहुत भीड़ है इस मोहब्बत के शहर में,Judai Shayari In Hindi For Girlfriend
एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिलता।
अब कौन से मौसम से कोई आस लगाये
बरसात में भी याद ना जब उनको हम आये
बेवफा वक़्त था.तुम थे.या मुकद्दर था मेरा
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला
चोरी चोरी हमसे तुम आ कर मिले थे
जिस जगह मुद्दतें गुजरी पर अब तक वो ठिकाना याद है
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है
बेवफा वक़्त था तुम थे या मुकद्दर था मेरा
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला….
ऐ खुदा कैसी ये जुदाई है हर मोड़ पर तन्हाई है
कैसे जिएंगे हम उनके बिना हर तरफ रुस्वाई है
Best Judai Quotes In Hindi
दिल के सेहरा में कब आलम-ऐ-तन्हाई है
जब भी देखा तेरी तस्वीर नजर आई है
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं
हर पल चाहते हैं भलाई तेरी,
सुन नहीं पाते बुराई तेरी,
अक्सर रो पड़ती हैं आँखें मेरी,
हरदम सहते हैं जुदाई तेरी।
धड़कता कैसे है देखना कभी दिल मेरा उधार लेकर,
टूट न जाये गर साँसों का सिलसिला तो फिर कहना..
कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लेना,
इस हाल में अक्सर जुदाई जीत जाती है।
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ,
यहाँ तो हर कोई अब भी, मुझे, तेरा समझता हैं
जिन्दगी आप बिन ऊलझन सी लगती है..
एक पल की जुदाई मुदत सी लगती है..
पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है..
हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है..
कभी याद आये तो पूछना मेरे धडकते दिल से...
कि किस धडकन के लिए ही से धडकता था...
की तेरे उदास होने से ये कैसा तडपता था...
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं.
Judai Sms In Hindi
ना इंतजार दीदार का ना जिक्र जुदाई की
खुशनसीब हैं वो लोग जो मोहब्बत में नहीं पड़ते
हमने मोहब्बत नहीं इबादत की थी
रस्मों, रिवाजों से बगावत की थी
माँगा था अपनी दुआओं में जिन्हे ,
उसी ने अपनी शादी पे दावत दी थी
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
आप तो चले जाओगे मगर कैसे जिएंगे हम,
आपकी जुदाई का जहर कैसे पियेंगे हम,
आप भले ही भुला देना मुझको मगर,
न भूले से भी कभी अपने ग़म सियेंगे हम।
बेवफा वक़्त था, वो थे या मुक़द्दर मेरा,
बात जो भी थी बहरहाल अंजाम जुदाई निकला।
जब वादा किया है तो निभाएंगे;
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे;
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा;
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
कभी याद आये तो पूछना मेरी भटकती रूह से...
जो आज भी तुम्हारे आगोश को तरसती है...
तुम्हारी रूह को अपना अंश समझती है...
उनकी तस्वीर सीने से लगा लेता हु
जुदाई का गम खुद से बचा लेता हु
कभी ज़िक्र हो जाए उनका,
हँस कर भीगी पलकें चुरा लेता हु
Sad Judai Shayari
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह..
ये तो जर्द जिंदगी के मौसमी फासले है,
कोई पत्ता शाख की फित्रत से जुदा नही होता !
क़र्ज़ गम का चुकाना पड़ा है,
रो के भी मुस्कुराना पड़ा है,
सच को सच कह दिया इसी पर,
मेरे पीछे जमाना पड़ा है.
जुदा हुए हैं कई लोग एक तुम भी सही,
इतनी सी बात पे जिंदगी तू हैरान क्यों हैं
जुदाई भी सह रहे हैं और कुछ ना कह रहे हैं
ऐ बेवफा हम अब भी तेरा मान रख रहे हैं.
उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आता,
जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया…।
किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है
तेरे बगैर मुझे चैन कैसे पड़ता है
मेरे बगैर तुझे नींद कैसे आती है.
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसीJudai Shayari In Hindi For Girlfriend
को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह
जुदाई आपकी रुलाती रहेगी याद आपकी आती रहेगी
पल पल जान जाती रहेगी जब तक है जिस्म में जान…
हर सांस आपके साथ निभाती रहेगी
लम्हा लम्हा तन्हाई काटती है मुझको,
तो कभी आँखे भर आती है,
जाने वाला तो चल गया छोड़ मुझको
पर जुदाई उसकी आज भी मुझे तडपाती है.
तो आपको हमारे Judai Shayari In Hindi For Girlfriend कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Judai Shayari In Hindi For Girlfriend Image को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।