Broken Heart Shayari: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग आशा करता हूँ की आप लोग ठीक होंगे। तो दोस्तों आज का जो हमारा पोस्ट है Heart Broken Shayari ये उन लोगो के लिए है
जिन भाइयो का अभी अभी किसी ने दिल तोडा है। इन Broken Heart Shayari In Hindi को पढ़ कर उन लोगो को अपने दर्द का अहसास करा सकते है इस पोस्ट में आपके लिए है
Heart Broken Shayari In Hindi, Broken Heart Sad Shayari, Heart Touching Shayari, Broken Heart Shayari Hindi, Broken Heart Shayari Image जिनको आप अपने WhatsApp, Facebook या अन्य Social Media में Share कर सकते है
जिन भाइयो का अभी अभी किसी ने दिल तोडा है। इन Broken Heart Shayari In Hindi को पढ़ कर उन लोगो को अपने दर्द का अहसास करा सकते है इस पोस्ट में आपके लिए है
Heart Broken Shayari In Hindi, Broken Heart Sad Shayari, Heart Touching Shayari, Broken Heart Shayari Hindi, Broken Heart Shayari Image जिनको आप अपने WhatsApp, Facebook या अन्य Social Media में Share कर सकते है
Broken Heart Shayari
ज़रूरी तो नहीं जो शायरी करे...
उसे इश्क़ हो कभी- कभी...
जिन्दगी भी कुछ ज़ख्म...
बेमिसाल दिया करती है...
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है
ज़रूरी नही है गम में निकले आंसू,
मुस्कुराती आँखों में भी सेलाब होते है.!
याद तो तुम्हे आएगी मेरी….
जब तुम वही सब, किसी और के साथ दोहराओगे….
Broken Heart Shayari
उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है,यह भी पढ़े।
जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो
ᐅ Rahat Indori Shayari | Best Rahat Indori Shayari In Hindi 2020
ᐅ Top Smoking Status In Hindi | Smoking Whatsapp Status, SMS, Images 2020
Best Army Shayari In Hindi | Images For Army Brothers 2020
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
Heart Broken Shayari
सौ बार कहा दिल से, चल भूल जा उससे,
सौ बार कहा दिल ने, तुम दिल से नही कहते.!
कभी हालातो से, तोह कभी जज़्बातो से,
और कभी खुद से ही किये है सवाल,
ताकि तुझपे कभी आँच न आये.
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
Heart Broken Shayari
ख्वाहिशें थीं चाँद तारे तोड़ लाने की मगर,
देख लो बिखरा पड़ा है वो जमीं पर टूट कर।
कैसे भुला दू उसको मौत इंसानों को आती है
यादों को नहीं
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
Broken Heart Shayari In Hindi
इस मतलबी दुनिया में किसी से दिल न लगाना
बिन बुलाये आने वाले अक़्सर बिन बताये चले जाते हैं
Broken Heart Shayari In Hindi
लोग मुझे आवारा कहते है
पर मै आवारा तो नहीं
बस जब किसी की याद सताती है
तो घर अच्छा नहीं लगता
मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम,
मगर पल-पल रुलाएगी... सताएगी कमी मेरी।
कोई कैसे दर्द में भी,
आँखों से आँसू रोक लेते है.
अपने उसके नाम के नीचे ऑनलाइन देखकर
भी रो देते है.
Heart Broken Shayari In Hindi
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा या
बदल जाऊ तुम्हारी तरह...
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली!
“कमाल की चीज है ये मोहब्बत
अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।”
Broken Heart Sad Shayari
मैं भूल गया। उसे अब याद नहीं है,
मैं रोज खुद से झूठ बोलता हूं.
Broken Heart Sad Shayari
सुना है तुम बहुत खुश हो उनके साथ,
चलो आधी अधूरी ही सही,
रब ने कोई अर्ज़ी तोह मंज़ूर की हमारी.
किसी का कत्ल करने पर सजा-ए-मौत है लेकिन,
सजा क्या हो अगर दिल कोई किसी का तोड़ दे?
दिल के समुन्दर में एक गहराई है
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है
जिस दिन हम भूल जाये आपको
समझ लेना हमारी मोत आई है
Heart Touching Shayari
“कोई नही था, कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।”
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
Heart Touching Shayari
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे।
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो।
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को।
Broken Heart Shayari Hindi
सोचो कितनी मोहब्बत करता
होगा वो शख्स
जो अपने प्यार की ख़ुशी के लिए उसे
किसी और का होने देता है
इस बार भी अकेले हैं हम,
हर बार की तरह.
हम बदले नहीं हैं,
तेरे किरदार की तरह.
Broken Heart Shayari Image
मेरे गुनाह साबित करने की ज़हमत ना उठा,
बस खबर कर दे क्या क्या कबूल करना है।
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।
Broken Heart Shayari Image
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा ।।
तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।
थक गए थे हम, तेरी झूठी सच्ची
बातों को समझते समझते,
इसलिए शयद पहली बार,
तुझे छोड़ कर खुद की सुनी है,
तो आपको हमारे Broken Heart Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Broken Heart Shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।