अमिताभ बच्चन बालीवूड का एक ऐसा नाम जो आज भी करोडो लोगो के दिलो पर राज करते है भले ही Amitabh Bachchan Quotes In Hindi आज महान उपलब्धिया हासिल किये लेकिन कभी भी खुद को महानायक नही मानते है
बॉलीवुड के शहंशाह और फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर सन 1942 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. इनके पिता का नाम डॉ. हरिवंशराय बच्चन था. जो एक प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे. इनकी माता का नाम तेजी बच्चन था. बचपन में इनका नाम इन्कलाब श्रीवास्तव था जिसे बाद में इनके पिता ने बदल कर अमिताभ रख दिया
जो असफलताओ से भी सीखकर अपने जीवन में आगे बढे इसी की मिशाल पेश करते हुए अमिताभबच्चन | Amitabh Bachchan अपनी जीवन में फिल्मो की शुरुआत करने के बाद लगातार 9 फिल्मे फ्लाप होने के बाद भी हार नही मानी और आज अमिताभ बच्चन सफलता के उस मंजिल पर है जहा की कल्पना भी लोग नही कर पातेहै
Amitabh Bachchan Quotes In Hindi
आप जीवित रहने के लिए क्या करते है और आपके जीने का उद्देश्य क्या है इन दोनों में बहुत फर्क है
मै इस बात में कभी यकीन नही करता हु की मै कभी भी सुपरस्टार रहा हु
![]() |
Amitabh
Bachchan Quotes In Hindi |
मैं कभी भी एक सुपरस्टार नहीं रहा और न ही इसमें कभी भी विश्वास किया।
मेरे विचार अप्प्रीहेंशन से नहीं बल्कि ऑब्जरवेशन से बनते हैं।
मै जिन परिस्थितियों से होकर गुजरा हु उस परिस्थिति में मेरा शरीर जिस प्रकार प्रतिक्रिया की है वह किसी रणक्षेत्र से कम नही है
![]() |
Amitabh
Bachchan Quotes On Life In Hindi |
नफरत का खुदका कोई वजूद नही होता है वह तो सिर्फ मोहब्बत की गैर मौजूदगी का नतीजा है
तकनीक के साथ हिंदी कदम मिला कर चल रही है।
हमारी हर साँस हमे प्रतिक्षण शिक्षित करती है
बेवजह अच्छे बनो, वजह से बहुत बने फिरते रहते है
![]() |
Famous
Quotes Of Amitabh Bachchan In Hindi |
ये कभी मत सोचना की जो तेज बोलते है वे शक्तिशाली ही हो, और जोधी मे बोलते हो वे कमजोर हो
मैं हमेशा दर्शकों का मेरे प्रति आकर्षण को देखकर चकित होता हूँ।
जो कुछ भी मैं करता हूँ वह विवाद स्पद हो जाता है।
मैं कैमरे की तुलना में एक चेहरे से बात करूँगा।
![]() |
Amitabh
Quotes In Hindi |
काश ऐसी भी हवा चले कि कौन किसका है यह भी पता चले।
मुझे कभी कभी इस तथ्य से दुःख होता हैं की मेरे पास एक पूर्ण और निरोग शरीर नहीं हैं।
“मैं कभी भी अपने करिअर को लेकर आश्वस्त नहीं रहा।
![]() |
Amitabh
Bachchan Thought In Hindi |
“मैंने पैसो को लेकर कभी किसी से बहस नही की क्योकि मै जानता हु की ये कोई मायने नही रखते।”
कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।
हर किसी को स्वीकार करना चाहिए कि हमारी उम्र बढ़ेगी और उम्र का बढ़ना हमेशा प्रशंसापूर्ण नहीं होता।
मुझे कभी-कभी इस बात से भी दुख होता है कि मेरे पास पूर्ण रूप से निरोग एवं स्वस्थ शरीर नहीं है।
जीवन के लिए एक शानदार नजरिया — लोग हमारे बारे में क्या सोचेंगे यदि यही सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे।
मुझे कभी-कभी इस तथ्यसे दुःख होता है कि मेरे पास एक पूर्ण और निरोग शरीर नहीं है.
![]() |
Amitabh
Bachchan Shayari In Hindi |
मुझे कभी-कभी इस बात से बहुत दुःख होता है कि मेरे पास एक निरोग शरीर नहीं है.
यह एक युद्ध भूमि है और मेरा शरीर जिसने बहुत कुछ इसमें सहा है.
पैसा तो आप सभी कमाते रहे हैं।आप भी कमा रहे हैं... हम भी कमा रहे हैं।
आलोचनाएं उन्हीं की होती है, जिनमें कुछ बात होती है।
शास्त्र का ज्ञान, शस्त्र के ज्ञान से ज्यादा शक्तिशाली, प्रभावशाली होताहै।
मेरा शरीर एक युद्ध क्षेत्र है, जिसने बहुत कुछ सहा है।
कोई भी पूर्ण नहीं है, और आलोचना का हमेशा स्वागत करना चाहिए और इसकी उम्मीद की जानी चाहिए।
![]() |
Amitabh
Bachchan Poem In Hindi |
“कई चीजें हैं जो मुझे लगता है कि मुझे याद आती हैं।”
“मुझे कविताएँ पसंद हैं और मैं उन्हें ऑनलाइन शेयर करता रहता हूँ।”
ऐसी कई चीजें हैं मुझे लगता है जिसका सुअवसर मैंने गवां दिया है.
यह सभी को स्वीकार करना चाहिए कि हमारी उम्र बढ़ेगी और उम्र हमेशा चापलूसी नहीं करता है.
“मुझे कभी-कभी लगता है कि मेरा जन्मविवाद को आकर्षित करने के लिए हुआ है।”
सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढ़ने का हुनर;
तो आपको हमारे Amitabh Bachchan Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Amitabh Bachchan Shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।