35+ Mom Quotes In Hindi (माँ पर कहे गए अनमोल विचार)

Mom quotes in hindi : दोस्तों आज हम आपके के लिए लेकर आये है। तो दोस्तों बहुत ही छोटा सा शब्द है ‘माँ’ पर इस शब्द में भावनाये है स्नेह हैं  और शक्ति है। ईश्वर की सबसे शानदार और मजबूत रचना है माँ का प्यार, तपस्या और त्याग की मूरत भी है माँ। 

आप अपनी माँ से कितना भी प्यार करें पर माँ का प्यार आपसे  9 महीने ज्यादा ही होता है। भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते तो इस लिए उसने माँ को बनाया। 

वैसे तो हमें इस दुनिया में लाने वाली माँ के प्रति सम्मान के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं है पर माँ के प्रति अपनी भावनाये प्रकट करने के लिए  मातृ दिवस (Happy Mothers Day ) मां को सम्मान देने वाले दिन के रूप में मनाया जाता है। आइये जानते हैं माँ पर कहे गए कुछ अनमोल विचार और शायरी –

Mom Quotes In Hindi

quotes on mother in hindi with images
happy mothers day quotes in hindi

जन्म  देना  टैटू  बनवाने  से  आसान  था – माँ 


Mom quotes in hindi

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूं.. 

मेरे रब के बाद.. मैं बस मेरी मां को जानती हूं!
यह भी पढ़े। 

Mom quotes in hindi

नाम बहुत है मतलब वही एक है कोई
राम’’ बुलाता हैकोई “अल्लाह’’ तो
कोई “माँ !!

happy mothers day quotes in hindi

ये लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी

Mom quotes in hindi
quotes on mother in hindi with images
आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी

Mom quotes in hindi

माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या हो पर दुनिया
का दुर्लभ महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं.

Mom quotes in hindi
Mom quotes in hindi
जब एक रोटी के चार टुकडे हो और
खाने वाले पांचतब मुझे भूख नहीं है
ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !

quotes on mother in hindi with images

क्या मंदिरक्या मस्जिदक्या गंगा की
धार करे वो घर ही मंदिर जैसे है       
जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे

Mom quotes in hindi

माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या हो पर दुनिया का
दुर्लभ महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं.

Mom quotes in hindi

भगवान हर जगह नही हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई.

Mom quotes in hindi

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा
रखता हूँ उसका श्रेय मेरीमाँको जाता हैं.

Mom quotes in hindi

जिस घर में माँ होती हैं, वहाँ सब कुछ सही रहता हैं.

Mom quotes in hindi

माँ की ममता से बड़ा दुनिया में कुछ भी नही हैं.

quotes on mother in hindi with images

माँ का दिल प्यार का ताना बाना है
नहींशायद वो प्यार का एक समंदर
है…!नहींवो उससे भी बढकर है
!है ना ?


quotes on mother in hindi with images

फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती।

quotes on mother in hindi with images

हर पल में खुशी देती है माँ
अपनी जिन्दगी से जीवन देती है माँ
खुदा क्या है माँ की पूजा करो जनाब
क्योकि खुदा को भी जनम देती है माँ

Quotes On Mother In Hindi With Images

quotes on mother in hindi with images
quotes on mother in hindi with images
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहोरत है मेरी माँ की
बदोलत है मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तू
मुझे मेरी माँ ही सबसे बड़ी दोलत है

quotes on mother in hindi with images

यकीनन  मेरी माँ  मेरी  चट्टान है जो मेरे तक
आने वाली हर मुश्किल को पहले ही   रोक लेती है

quotes on mother in hindi with images

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे हाथ से रोटी खाई है

quotes on mother in hindi with images

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया

quotes on mother in hindi with images
quotes on mother in hindi with images

ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है,
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।।

thoughts of mother in hindi

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।।

thoughts of mother in hindi

माँ बिना जिन्दगी वीरान होती है तनहा में हर
राह सुनसान होती है जिन्दगी में माँ का होना
जरुरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल
आसान होती है

happy mothers day quotes in hindi
माँ के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ ने #मुझे खुद शेर बनाया है!


बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है
अपना गंदा बच्चा भी माँ दूध का धुला कहती है।।

thoughts of mother in hindi

उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।।

thoughts of mother in hindi

बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं,
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज



सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।।


happy mothers day quotes in hindi

माँ और क्षमा दोनों एक हैं    
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं


happy mothers day quotes in hindi
thoughts of mother in hindi
उम्रभर माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी


happy mothers day quotes in hindi

तो आपको हमारे Mom quotes in  hindi  कैसे लगे। आशा करता हु आपको इन Mom quotes को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे follow करे हमारे instagram पर और quotes को share करे। धन्यवाद। 

Previous Post
Next Post
Related Posts